दुनिया की सबसे ऊंची इमारत पर ‘पठान’ का जलवा, शाहरुख़ के बर्थडे पर रोशन हुआ बुर्ज खलीफा

pallavi_sharma
Published on:

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. वहीं हर साल की तरह इस साल भी शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर भारी संख्या में उनके फैंस नजर आए. सभी फैंस अपने फेवरेट एक्टर की एक झलक पाने को बेकरार दिखे. वहीं किंग खान ने भी उन्हें निराश नहीं किया और उन्होंने अपने फैंस को आधी रात को सरप्राइज दिय इस मौके पर शाहरुख ने फैंस को रिटर्न गिफ्ट देते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ का टीज़र जारी किया. वहीं बादशाह का बर्थडे खास बनाने के लिए दुबई के बुर्ज खलीफा पर एक बार फिर उन्हें बर्थडे की बधाई दी गई. बता दें कि ये लगातार पांचवी बार शाहरुख को बुर्ज खलीफा पर बर्थडे विश किया गया है.

बुर्ज खलीफा ने ऐसे किया King Khan को बर्थडे विश

दुबई की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक बिल्डिंग को ‘वी लव यू’ मैसेज के साथ लाइटनिंग किया गया था. साथ ही बिल्डिंग पर शाहरुख की एक इमेज भी दिखाई गई थी. इसके अलावा वहां शाहरुख की फेमस फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का गाना “तुझे देखा तो” भी प्ले किया गया था. बता दें कि ये पांचवी बार है जब शाहरुख बुर्ज खलीफा पर दिखाई दिए हैं. साल 2021 में बुर्ज खलीफा ने शाहरुख को उनके 56वें ​​जन्मदिन पर सम्मानित किया था.


रिलीज हुआ 
पठान का टीजर

वहीं बात करें शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ के टीजर की तो, इसमें शाहरुख खान जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आए है. फैंस को उनका लुक काफी पसंद आ रहा है. टीजर को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा कि, “अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिये…#पठान टीज़र आउट नाउ!..बता दें कि शाहरुख इस फिल्म से चार साल बाद बड़े  पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. ऐसे में फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर टीजर को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘पठान’  की कहानी एक रॉ एजेंट कोडनेम पठान के इर्द-गिर्द घूमती है, ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.