आज 9 अक्टूबर के दिन को विश्व डाक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर सीएम शिवराज ने भी ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने गुजरे जमाने और उसकी खूबसूरती के बारे में बताया है। उनके इस ट्वीट को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में लिखा है कि वो दिन न जाने कहां पीछे छूट गए, जब चिट्ठियों में अपनों का प्रेम और अपनापन गट्ठर भर-भर आता था। चिट्ठियों को संभालकर रखने और बाद में भी उन्हें पढ़ने का सुख अनूठा था। आज मेरी कई स्मृतियां ताजा हो गईं। वर्ल्ड पोस्ट डे 2021 पर डाकिया बाबू और आप सभी को शुभकामनाएं।
जानकारी के मुताबिक, 9 अक्टूबर 1874 के दिन स्विटजरलैंड के बर्न में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की स्थापना हुई थी। उसके बाद संचार के लिए चिट्ठियां एक शानदार माध्यम बनीं। आज तकनीक के युग में जब ईमेल और संचार क्रांति का जमाना है तो डाकिए और चिट्ठियां अब बीते दिनों की बात होते जा रहे हैं। हालांकि समाज और दुनिया के विकास में पोस्टल विभाग और डाकियों की अहमियत को पहचानते हुए ही विश्व पोस्ट डे सेलिब्रेट करने की शुरुआत हुई थी।
वहीं इस साल वर्ल्ड पोस्ट डे की थीम ‘इनोवेट एंड रिकवर’ है, जो कि आज पोस्टल सिस्टम की दुर्दशा को दर्शाता है। इसी वजह से बदलते समय के साथ उम्मीद की जा रही है कि डाक सेवाएं भी बदलें ताकि उनकी अहमियत बनी रहे। भारतीय जनमानस के साथ तो डाकिया और डाक विभाग गहरे जुड़े हैं। देश के ग्रामीण इलाकों के लिए डाक विभाग लाइफलाइन की तरह काम करता था। सीएम का उक्त ट्वीट उसी जुड़ाव को दर्शाता है।