World Food Safety Day : ईट राइट चैलेंज में Indore ने हासिल किया पहला पुरस्कार

Suruchi
Published on:

इंदौर : आज विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर नई ल्लिी में आयोजित एक समारोह में इंदौर को ईट राइट चैलेंज(Eat Right Challenge) का पहला पुरस्कार दिया गया। पिछले दिनों देश के 188 शहरों के बीच हुई इस प्रतियोगिता में इंदौर ने बाजी मारी और 5 बार स्वच्छता में आने के साथ-साथ ईट राइट चैलेंज में भी इंदौर पूरे देश में पहले स्थान पर रहा।

Read More : Indore : धोखाधड़ी के केस में इंदौर क्राइम ब्रांच ने पकड़ी महिला आरोपी, 2 प्रकरणों में चल रहीं थीं फरार

कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच, मिलावटखोरों पर की गई कार्रवाई और कारोबारियों को दी गई समझाइश के परिणाम स्वरूप खाद्यान्न की गुणवत्ता भी सुधरने लगी, जिसके चलते यह महत्वपूर्ण पुरस्कार आज इंदौर को हासिल हुआ। दिल्ली गए अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर ने केन्द्रीय मंत्री से यह पुरस्कार हासिल किया।