World Environment Day : निगम द्वारा रहवासियों ने 105 स्थानों पर किया वृक्षारोपण, नागरिकों और बच्चों ने लिया भाग

Share on:

इंदौर(Indore) : आयुक्त प्रतिभा पाल(Commissioner Pratibha Pal) द्वारा बताया गया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर निगम व रहवासी संघ द्वारा 105 स्थानों पर सघन वृक्षारोपण कर इन स्थानों पर वाणी प्रजाति के लगभग 10000 से अधिक पौधे लगाने का कार्य किया जा कर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण की शुद्धता व पर्यावरण बचाने के लिए पौधारोपण का कार्य किया गया! इस मौके पर सभी क्षेत्रों मैं नागरिक रहवासी संघ तथा स्कूली बच्चे द्वारा वृक्षारोपण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया!

Read More : Kartik Aaryan की एक्स गर्लफ्रेंड ने की उनकी तारीफ, बोलीं ‘मेरे दिल में….

साथ ही निगम द्वारा मुख्य स्थान अमितेश नगर पानी की टंकी निरंजनपुर सब्जी मंडी मल्हार आश्रम उषा नगर उद्यान बिजासन माता मंदिर उद्यान अरविंदो हॉस्पिटल के पास तालाब महालक्ष्मी नगर r सेक्टर प्रकाश नगर सिरपुर तालाब यशवंत सागर तालाब की खुली जमीन पर व अन्य स्थलों पर वृक्षारोपण किया जा रहा है! इस मौके पर निगम द्वारा अहिल्या वनों में पौधारोपण के साथ सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गए थे जिस पर बच्चों द्वारा पौधारोपण के साथ सेल्फी भी ली गई! अहिल्या वनों में स्कूली बच्चों द्वारा पर्यावरण को लेकर संवाद भी किया गया!

Read More : AR Rahman के पैरों में आ गिरे Yo Yo Honey Singh, तस्वीरें वायरल

इस मौके पर अपर आयुक्त उद्यान ऋषभ गुप्ता ,उपायुक्त उद्यान लोकेंद्र सिंह सोलंकी, उद्यान अधिकारी चेतन पाटील व अन्य अधिकारियों ,कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण किया गया! विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ऐपको के वरिष्ठ वैज्ञानिक अलोक नायक व उनकी टीम द्वारा भी सिरपुर तालाब पर और यशवंत सागर तालाब पर पौधारोपण किया गया और तालाबों का निरीक्षण भी किया गया! इस मौके पर प्रभारी अधीक्षण यंत्री सुनील गुप्ता, जोनल अधिकारी सतीश गुप्ता और अन्य अधिकारी कर्मचारी द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया !