BJP बूथ विस्तारक योजना के विस्तारकों की विधानसभा क्षेत्र में कार्यशाला संपन्न

Akanksha
Published on:

इंदौर, 18 जनवरी,2022/भारतीय जनता पार्टी (BJP) नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे एवं बूथ विस्तारक योजना प्रभारी अनंत पंवार ने बताया कि 20 जनवरी से 30 जनवरी तक 10 दिनों के लिये लगातार प्रत्येक दिन 10 घंटे तक संगठनात्मक विभिन्न कार्य करने के लिये प्रत्येक मंडल में अपने वार्ड को छोड़कर दूसरे वार्ड में विस्तारक पहुंचेंगे।

ALSO READ: रीता बहुगुणा का पुत्र मोह, टिकट नहीं तो इस्तीफा

आपने बताया कि सभी विधानसभाओं के मंडलों में वार्ड के बूथ विस्तारक बनाये गये है, इन बूथ विस्तारकों की कार्यशाला कार्यक्रम आज तीन विधानसभा क्षेत्र क्रं. 1, 2 एवं 5 में वरिष्ठजनों की उपस्थिति में संपन्न हुई। उक्त कार्यशाला तीन सत्रों में आयोजित की गयी। जिसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रं. 1 के उद्घाटन सत्र में प्रदेश महामंत्री एवं संभाग प्रभारी भगवानदास सबनानी ने विस्तारकों से विस्तृत चर्चा की। प्रथम सत्र में बूथ विस्तारक कार्ययोजना पर उद्बोधन, प्रदेश संगठन से तय ग्रामीण जिला प्रभारी रघुनाथ भाटी ने दिया। विधानसभा प्रभारी कमल बाघेला के द्वारा बीच में सूचनाएं दी गई। पश्चात द्वितीय सत्र में बूथ विस्तारक एप्प पर प्रशिक्षण आई.टी. एवं सोशल मीडिया के सागर चौकसे और विजय शर्मा ने दिया।

इस अवसर पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, सत्यनारायण सत्तन, जयदीप जैन, डॉ उमाशशि शर्मा, दीपक जैन टीनू, अनंत पंवार, उमेश शर्मा व मंडल प्रभारी विस्तारक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कमल वाघेला ने किया, अंत में आभार जयदीप जैन ने माना। क्षेत्र क्रं. 2 की कार्यशाला के उद्घाटन सत्र का शुभारंभ करते हुए वरिष्ठ नेता बाबूसिंह रघुवंशी ने बूथ विस्तारकों से चर्चा की। प्रथम सत्र प्रदेश संगठन से तय नगर प्रभारी डॉ. तेजबहादूरसिंह चौहान ने बूथ विस्तारक कार्ययोजना पर विस्तृत उद्बोधन दिया। द्वितीय सत्र में मनोज पटेल व नितीन द्विवेदी ने बूथ विस्तारक एप्प पर प्रशिक्षण दिया। बीच की सूचनाएं विधानसभा प्रभारी मुन्नालाल यादव ने के द्वारा दी गई और आभार भी मना गया।

इस अवसर पर विधायक रमेश मेंदोला, गणेश गोयल, मुन्नालाल यादव, अंनत पंवार, गायत्री गोगडे, सविता पटेल, मंडल अध्यक्ष सतपाल खालसा, पिन्टू चौधरी, विजेन्द्र परिहार, राहुल चौकसे, श्रीकांत दुबे, आदित्य पाण्डे अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे। क्षेत्र क्रं. 5 के बूथ विस्तारक कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक सत्यनारायण सत्तन के द्वारा सारगर्भित उद्बोधन देते हुए विस्तारकों से चर्चा की। प्रथम सत्र में खातेगांव विधायक एवं प्रदेश संगठन से तय सह नगर प्रभारी आशीष शर्मा ने बूथ विस्तारक कार्ययोजना पर विस्तृत जानकारी दी।

द्वितीय सत्र में राहुल सोनी एवं अंकित हार्डिया के द्वारा बूथ विस्तारक एप्प से संबंधित समस्त जानकारी दी गई। सम्मेलन के अंत में सूचना एवं आभार विधानसभा प्रभारी राजेश उदावत के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक महेन्द्र हार्डिया, राजेश उदावत, सूरज कैरो, अभिषेक बबलू शर्मा, मंदीपसिंह बाजवा, उमेश मंगरोला, दीपेश पालविया, कमल यादव, अमित रघुवंशी, रामबाबू यादव, इम्तीयाज मेमन सहित अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे।