Women’s World Cup 2022: IND को हराकर AUS पहुंचा सेमीफाइनल में, भारत की बढ़ी मुश्किलें

IND vs AUS: महिला वनडे विश्व कप(Women’s World Cup 2022) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले में भारत को लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा। और इस टूर्नामेंट में ये भारतीय टीम की तीसरी हार हैं। इससे पहले भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड की टीमों से मैच हार चुकी हैं।

IND vs AUS के बीच खेले गए इस मैच में AUS टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। विश्व कप के इस 18वे मुकाबले में AUS की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 277 रन बनाए थे। जिसे ऑस्ट्रेलियन टीम ने महज 4 विकेट के नुकसान पर 49.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।

must read: Shehnaaz Gill की दिलकश अदाओं ने लूटा सबका दिल, देखें Photos

Women's World Cup 2022: IND को हराकर AUS पहुंचा सेमीफाइनल में, भारत की बढ़ी मुश्किलें

ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए इस मैच में भारत के लिए यास्तिका भाटिया ने 59 रन और कप्तान मिताली राज ने 68 रन का योगदान दिया। जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने जबरदस्त पारी खेलते हुए 107 गेंदों पर 97 रन बनाये साथ ही एलिसा हीली ने भी 65 गेंदों पर 72 रन बनाये इनके अलावा रेचेल हेन्स ने 43 रन और एलिस पेरी ने 28 रन जोड़े। वहीं बेथ मूनी ने नाबाद 30 रन की पारी खेली।