बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चाओं में रहती है। बीते काफी दिनों से वह किसान आंदोलन को लेकर चर्चाओं में बनी हुई थी। वैसे तो वह अक्सर ही अपनी रहे सोशल मीडिया पर या फिर किसी ना किसी मुद्दे को लेकर शेयर करती ही रहती है। अभी हाल ही में उन्होंने महिलाओं के खास दिन यानी महिला दिवस पर फीलिंग शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है।
जी हां, कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी जिंदगी की खास महिलाओं के बारे में फैंस को जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने तस्वीर भी शेयर की है। जिसके माध्यम से उन्होंने महिला दिवस की शुभकामनाएं दी है। इस तस्वीर में कंगना की मां ,बहन रंगोली चंदेल के अलावा उनकी भाभी दिख रही हैं। इसको शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है हर दिन ही महिलाओं का होता है, अपनी फेवरेट महिलाओं के साथ अपनी पसंदीदा समय की कुछ तस्वीरें शेयर कर रही हूं और सबको महिला दिवस बधाई।
आप देख सकते है इस फोटो में कंगना अपनी बहन रंगोली चंदेल के संग हंसती खिलखिलाती दिख रही हैं। ये तस्वीर कंगना के भाई की शादी की है। दरअसल, उनके भाई की शादी पिछले साल उदयपुर में हुई है। वहीँ अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘थलाइवी’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘थलाइवी’ तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है। ये फिल्म अगले महीने 23 तारीख को रिलीज हो रही है।