लोकसभा चुनाव से राजनीति में कमबैक करेंगे संजय दत्त? अभिनेता ने दिया ये जवाब

Deepak Meena
Published on:

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भी कर दिया है। इतना ही नहीं चुनाव की तारीख का ऐलान भी हो चुका है। इस बीच पार्टी के बड़े नेता जनता के बीच में जाकर प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते हुए नजर आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव का जमकर क्रेज देखने को मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी पहले ही इस बार 400 पर का नारा दे चुकी है।

इतना ही नहीं विपक्ष भी अपनी जीत के दावे कर रही है। बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में कई नए शहरों को चुनाव लड़ने का मौका मिला है जिसमें बॉलीवुड कलाकार भी शामिल है। बता दें कि, रामायण में भगवान श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को भी टिकट दिया गया है। इतना ही नहीं कंगना रनौत भी चुनावी मैदान में उतर चुकी है।

इस बीच खबर आ रही है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार संजय दत्त भी चुनावी मैदान में उतार सकते हैं, हालांकि उन्होंने ट्विटर पर लिखते हुए कहा है कि जिस तरह की खबरें अभी चल रही है उन पर ध्यान नहीं दिया जाए उनका फिलहाल चुनाव लड़ने का इरादा नहीं है लेकिन उनके नाम की खबर सामने आने के बाद से ही काफी चर्चाएं होने लगी है।

संजय दत्त ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘मैं अपने राजनीति में आने की सभी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं। मैं कोई पार्टी नहीं जॉइन कर रहा या चुनाव नहीं लड़ रहा। संजय ने आगे कहा कि अगर वो कभी ऐसा कुछ करना चाहेंगे तो इसे छुपाएंगे नहीं। उन्होंने लिखा, ‘अगर मैं राजनीति के मैदान में उतरने का फैसला करूंगा भी तो ये सबसे पहले मैं खुद अनाउंस करूंगा। मेरे बारे में इन दिनों जो कुछ खबरों में चल रहा है, कृपया उसपर विश्वास करने से बचें।