Corona को लेकर WHO ने किया बड़ा एलान, कोविड-19 नहीं है अब ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी

Share on:

भारत समेत दुनियाभर में बीतें तीन साल से कोरोना महामारी अपना कहर बरपा रही है लेकिन इसी बीच WHO( की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से ये ऐलान किया गया कि अब कोविड-19 अब ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं है यानि वैश्विक स्वास्थ्य खतरे के रूप में COVID-19 खत्म हो गया है।

हालांकि WHO ने यह भी कहा है कि इसका मतलब यह नहीं है कि हम सावधानी न रखें और लापरवाही करें। WHO ने बताया “यह वायरस यहां रहने के लिए है। यह अभी भी लोगों को मार रहा है, इसमें अभी भी बदलाव हो रहा है। नए रूपों के उभरने का जोखिम बना हुआ है जो मामलों और मौतों में नए उछाल का कारण बनता है। वहीं पिछले हफ्ते, COVID-19 से हर तीन मिनट में एक शख्स की मौत हुई है।

Also Read : Jammu-Kashmir : राजौरी में आतंकी मुठभेड़ जारी, पांच जवान शहीद, इलाके में इंटरनेट बंद

इसके साथ यह भी बताया गया कि 30 जनवरी 2020 को कोविड को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया गया था। हालांकि WHO ने साफ किया है कोरोना अभी भी ग्लोबल हेल्थ थ्रेट बना हुआ है। वहीं इस महामारी की वजह से सभी देशों की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा था। इसके साथ ही कई लोगों को डिप्रेशन या तनाव जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ा।