Jammu-Kashmir : राजौरी में आतंकी मुठभेड़ जारी, पांच जवान शहीद, इलाके में इंटरनेट बंद

mukti_gupta
Published on:

जम्मू- कश्मीर के राजौरी इलाके में सेना और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार शाम से लगातार मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए। इसके साथ ही सेना के कई जवान घायल भी हो गए जिन्हें इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से ले जाया गया। फ़िलहाल अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

इसके साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट सेवाओं को फिलहाल बंद कर दिया गया है। सेना के एक अधिकारी ने बताया पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जैसे ही संयुक्त टीमें संदिग्ध स्थान पर पहुंचीं, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ शुरू हो गई।

Also Read : मणिपुर में हालात तनावपूर्ण, चप्पे-चप्पे पर जवान, इंटरनेट बंद, सरकार ने दिया दंगाईयों को देखते ही गोली मारने का आदेश

वहीं इससे एक हफ्ते पहले भी आतंकवादियों ने पुंछ में सेना के काफिले को निशाना बनाकर हमला किया था, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने पुंछ आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट, जैश-ए-मोहम्मद का समर्थित संगठन है जिसका इजात राज्य में धारा 370 हटने के बाद हुआ था।