Indore: शहर को कब मिलेगी मेट्रो ट्रैन की सौगात…

Shraddha Pancholi
Published on:

इंदौर में विकास ने गति पकड़ ली है और लगातार इंदौर को कई सौगात की मिल रही है। लेकिन हाल ही में इंदौर में मेट्रो का कार्य भी अपनी गति से चल रहा है और यह सवाल उठ रहा है कि अब मेट्रो कब तक बन पाएगी, लेकिन उससे भी बड़ी बात यह भी सामने आ रही है कि वह कैसे बनेगी और बन भी पाएगी या फिर नहीं…? क्योंकि अभी जो मेट्रो बन रही है, वह गांधीनगर के किनारे से सुपर कॉरिडोर से शुरू हो रही है और बताया जा रहा है कि यह करीब रोबोट चौराहे तक बन रही है।

इंदौर में मेट्रो का कार्य फिलहाल अपनी गति से जारी है, लेकिन अब स्टेशन का नामकरण भी चर्चाओं का विषय बन गया है। इसको लेकर कई बातें चर्चाओं का विषय बनी हुई है बताया जा रहा है कि रोबोट चौराहे पर जो स्टेशन बन रहा है उसको मुमताज बाग स्टेशन के नाम से कहां जा रहा है। यह भी बात सामने आई है कि मुमताज बाग कॉलोनी के नाम पर एक रेलवे स्टेशन इंदौर में होगा यहां एक आश्चर्य की बात है, लेकिन उससे भी बड़ी बात यह भी सामने आ रही है कि मुमताज बाग कॉलोनी कहां है और कैसी है इसके बारे में किसी को भी पता नहीं है। क्योंकि आसपास में कई रसी बसी कालोनी है जो बहुत फैमस है, इस बारे में सोचना चाहिए की स्टेशन का नाम क्या होगा।

मेट्रो को शुरू करने के लिए कई बातों पर ध्यान देना चाहिए जैसे स्टेशन का नाम किसी प्रसिद्ध कॉलोनी या कोई स्मारक या कोई भवन के नाम पर भी रख सकते है। जिसे सब जानते हो तो सर्वसामान्य को बहुत सारी सुविधाएं भी मिलेगी। लेकिन मुमताज बाग की जगह अगर स्टेशन का नाम बर्फानी धाम स्टेशन होगा तो यह सभी को मालूम भी है और जानकारी भी है। मेट्रो स्टेशन जहां पर भी बनने वाले हैं वहां पर कई सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए निर्माण करना चाहिए, जैसे कि वहां का ट्रैफिक मैनेजमेंट कैसा होगा, पार्किंग की सुविधा कहा होगी, ऑटो रिक्शा स्टैंड के लिए पार्किंग की जगह कहां होगी, साइकिल स्टैंड, टैक्सी स्टैंड कैसे और कहां पर खड़े रहेंगे और उनका उपयोग कहां तक होगा, ऐसी कुछ बातों का भी ध्यान रखने की जरूरत है। क्योंकि मेट्रो जाने वाले या एयरपोर्ट जाने वाले लोग अपने वाहन कहां पर रखेंगे और इस बारे में भी सोचने की जरूरत है।

Must Read- Indore : राजमोहल्ला ‘सब्जी मंडी’ जिंसी हाट मैदान में शिफ्ट

मेट्रो चलाने के लिए इस बात का भी ध्यान देना जरूरी है कि जिस मार्ग पर ट्रायल रन होने वाला है वहां पर अभी फ्री में ही बहुत ही कम लागत पर बस ही चलाई जा सकती है। जिससे कि लोगों को इस रूट की आदत हो जाए और उससे और उसका उपयोग करने लगे, क्योंकि अभी उससे रूट तक बहुत ही कम लोगों का जाना होता है।वही दूसरी ओर देखा जाए तो शहर के बीच में मेट्रो कैसे बनने वाली है खास कर बंगाली चौराहे से लेकर एयरपोर्ट तक बनने वाला यह मार्ग बहुत ही चुनौती उत्पन्न कर रहा है, क्योंकि आम लोगों को और कुछ लोगों को भी इस बारे में जानकारी नहीं है।

इसी कड़ी में राजवाड़ा के नाम पर भी जो रेलवे स्टेशन बनने वाला है, वह राजवाड़ा के पीछे सुभाष चौक पानी की टंकी के पीछे जो स्कूल और सरकारी जमीन है वहां पर बन रहा है, लेकिन इतनी दूर होने की वजह से राजवाड़ा जवाहर मार्ग मुंबई बाजार के लोग उसका उपयोग नहीं कर पाएंगे। इसके बजाय अगर राजवाड़ा पर ही अगर स्टेशन बनाए तो शहर के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी होगा। रेलवे स्टेशन की उपयोगिता भी बढ़ सकती थी, वही पलासिया से लेकर एयरपोर्ट तक जितने भी स्टेशन बनने वाले हैं, उन सब की भी लोकेशन और उनके स्थान के बारे में भी आम जनता को जानकारी दी जानी चाहिए और इस बारे में सभी से विचार-विमर्श भी किया जाना चाहिए ताकि इस पूरी योजना को सही से धरातल पर लाया जा सकता है और यह योजना कब तक पूरी हो पाएगी इसको लेकर भी शहर वासियों को जानकारी देना चाहिए। ताकि शहर के लिए कौन सी जगह कितनी उपयोगी होगी और कब तक होगी इस बारे में उन्हें सही जानकारी देना चाहिए।