कैसा मीडिया चाहती है जनता ..?

Ayushi
Published on:
media

राजेश ज्वेल

पहले यह स्पष्ट कर दूं कि लोकतंत्र के तीनों स्तंभों की तरह चौथे स्तंभ यानी मीडिया में भी ढेरों खामियां हैं…बावजूद इसके जिस तरह हमें सभी संवैधानिक संस्थाएं चाहिए, उसी तरह मीडिया की उपस्थिति भी अत्यंत जरूरी है… सभी जगह से थक-हारने के बाद जनता अपनी समस्याओं को लेकर किसी पत्रकार को ही ढूंढती है..वही विपक्ष में रहते हुए राजनीतिक दलों-नेताओं को मीडिया की दरकार रहती है… यह बात अलग है कि सत्ता में आते ही वही मीडिया नागवार लगता है…

दैनिक भास्कर समूह पर आयकर छापे पड़े हैं… हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब सत्ता ने मीडिया को इस तरह से दबाना-कुचलना चाहा हो… आपातकाल तो इसका उदाहरण है ही, वहीं एक्सप्रेस समूह पर भी कांग्रेस ने छापे डलवाए थे… मगर उससे बड़ा सवाल यह है कि जनता को कैसा मीडिया चाहिए …चापलूस या बेबाक.. किसी भी मीडिया समूह या पत्रकार के लिए सत्ता से जुडऩा सबसे आसान है और हर सत्ता यह चाहती भी है… मगर इसमें मीडिया का फायदा और जनता का नुकसान है, क्योंकि वह न्याय पाने के अपने सबसे आसान हथियार को खो देती है…

कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन, इंजेक्शन और इलाज के अभाव में हजारों मरीजों ने दम तोड़ दिया और हम सब उसके साक्षी हैं.. श्मशान घाटों में अनवरत जलती चिताएं भी पूर्ण सत्य है… तो फिर इसके खुलासे से आपत्ति किसे और क्यों होना चाहिए .? जाहिर है उसी सत्ता को ,जिसमें केंद्र से लेकर राज्यों की सरकारें शामिल है, जो बेशर्मी से यह दावा करती है कि ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं हुई और जासूसी कांड को भी सिरे से नकार देती है.. अब जनता को यह तय करना है कि उसकी ऑक्सीजन, इंजेक्शन या इलाज से लेकर तमाम समस्याओं को उजागर करने वाले मीडिया के साथ खड़े होना है या इन पर पर्दा डालने वाली गोदी गैंग के साथ..? मान लीजिए कल से सत्ता के साथ शत प्रतिशत मीडिया संगनमत हो गया तो इसमें असल नुकसान किसका है..?

90 फीसदी तो गोदी मीडिया में तब्दील होकर सरकारी भोंपू बन गए है , जो 10 फीसदी बचे है उनका तो समर्थन कीजिये वरना आप के हाथ कुछ नहीं बचेगा.. सीबीआई, आयकर ,ईडी से लेकर अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल पुरानी सरकारें भी करती थी, मगर बीते कुछ समय में इनका जो निरंकुश और बेशर्म इस्तेमाल शुरू किया गया , वो साफ नजर आता है ,साथ ही समाज के लिए भी घातक है…कैथरीन ग्राहम की यह बात हमेशा सच रहेगी कि खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है, बाकी सब विज्ञापन हैं… अब जनता-जनार्दन तय करें कि उसे दबाने वाला मीडिया चाहिए या हक़ीक़त उजागर करने वाला..?