तेंदुए और गाय के बीच ये कैसा रिश्ता, रात में मिलने आता था तेंदुआ?

Akanksha
Published on:

ट्विटर पर आईएफएस अफसर सुशांत नंदा नामक ट्विटर अकाउंट से एक हैरान कर देने वाली तस्वीर साझा की गई हैं। इस तस्वीर में एक तेंदुआ जो आदतन शिकारी होता हैं, एक गाय से ऐसे लिपट कर बैठा हैं जैसे वो उसका ही बछड़ा हों।

must read: लड़की ने अश्लील वीडियो कॉल करके ठगे रुपए,कहीं आप न हो जाए शिकार, पढ़े पूरी खबर

आपको बता दें कि ट्विटर पर ट्वीट की गई यह तस्वीर लगभग साल 2002 की बताई जा रही हैं। और गुजरात के वडोदरा में अंतोली गांव की है।

गांव वालों के अनुसार तेंदुआ रोज रात को गाय से मिलने आता था। गाय से मिलने आते वक्त तेंदुआ किसी को भी किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं पहुंचाता था। गाय भी, तेंदुए को अपने बछड़े जैसे ही प्यार करती थी। गाय उसकी गर्दन और कान को ऐसे चाटती थी जैसे वो उसका ही बच्चा हो। इसके बाद तेंदुआ कुछ देर गाय के साथ बैठता था और फिर वापल जंगल की ओर चला जाता था।