जिला प्रबंध समितियों की प्रदेशस्तरीय बैठक में भाजपा के इन नेताओं ने ये क्या कह दिया?

Piru lal kumbhkaar
Published on:

जिला प्रबंध समितियां अत्यंत महत्वपूर्ण समितियां हैं और जिला स्तर पर इनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। संगठन के विस्तार, संगठन कार्य को आगे बढ़ाने से लेकर केंद्र और राज्य सरकारों की जनहित की योजनाओं को नीचे तक ले जाने की युक्ति बनाना समितियों की ही जिम्मेदारी है। जिला प्रबंध समितियों को ही यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे बूथ सक्षम, शक्ति केंद्र सक्रिय और मंडल स्वाबलंबी बनें तथा संगठन सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी हो। यह बात सोमवार को जिला प्रबंध समितियों के प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश जी, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने कही। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, अनूसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालसिंह आर्य, सह संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी तथा प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा मंचासीन थे। मंच संचालन प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार एवं आभार प्रदेश महामंत्री श्री रणवीर रावत ने माना।

must read: सांवेर रोड इंडस्ट्रियल क्षेत्र की इन फैक्ट्रियों पर गिरेगी गाज, डोर टू डोर सर्वे के दिए निर्देश

प्रदेश, जिला नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के बीच सेतु बनें प्रबंध समिति : शिवप्रकाश जी

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे-जैसे संगठन बड़े होते हैं, उनके संचालन में भी परिवर्तन होते हैं। आज हम सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में जाने जाते हैं। हमारा कार्य बढ़ा है, संगठन का विस्तार हुआ है, सरकारें बनी हैं। आज की आवश्यकताओं के अनुरूप अपने जिले में तंत्र खड़ा करना और वर्तमान में जो चुनौतियां मिल रही हैं, उन्हें स्वीकार करते हुए आगे बढ़ने की जिम्मेदारी प्रबंध समिति की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश, जिला और नीचे तक के कार्यकर्ताओं के बीच प्रबंध समिति को सेतु बनना है, ताकि हमारी सरकारों के काम, संगठन के कार्यक्रम नीचे स्तर तक सफल क्रियान्वित हों । उन्होंने कहा कि विचार को लागू करने के लिए हमें सत्ता में बने रहना जरूरी है।

बूथ के अच्छे लोगों को अपने दल से जोड़ने का प्रयास करें

श्री शिवप्रकाश जी ने कहा कि कार्यकर्ता के रूप में हम राष्ट्रसेवा में जुटे हुए हैं। समाज के अच्छे लोग जो समाजसेवा और राष्ट्रसेवा में लगे हैं। वह भाजपा और अपने विचार से जुडं़े इस बात के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी भाजपा की बात करते हैं, तो इसका प्रतिबिंब अपने बूथ में भी दिखाई दे। हम किस प्रकार एक-एक बूथ जीतकर आयें और बूथ स्तर पर सभी समाज, वर्ग के युवा हमारे साथ जुड़ें हमारा हर बूथ किस प्रकार मजबूत हो इस बात की चिंता प्रबंध समिति को करना है। श्री शिवप्रकाश जी ने कहा कि अनौपचारिकता और सहजता संगठन के प्राण हैं। कार्यकर्ताओं और हमारे वैचारिक संगठनों से सहजता के साथ संवाद हो, साथ ही परस्पर समन्वय हो। बूथ से लेकर प्रदेश तक का समन्वय हो, इसकी जिम्मेदारी प्रबंध समिति की है। उन्होंने कहा कि ठाकरे जी ने संगठन तंत्र की एक परंपरा बनाई, जिसका निर्वहन हम कर रहे हैं।

कांग्रेस ने किया ओबीसी को आरक्षण से वंचित करने का पाप, जनता को बताएंः शिवराजसिंह चौहान

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि समरसता के साथ सामाजिक न्याय भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकता है। इसलिए हमने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के रास्ते पर चलते हुए ओबीसी आरक्षण के साथ पंचायत चुनाव कराना चाहा। लेकिन हार से आतंकित कांग्रेस हर कीमत पर इन चुनावों को टालना चाहती थी। इसलिए कांग्रेस पहले हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट गई। सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी की सीटों को खाली रखते हुए पंचायत चुनाव रखने का आदेश दिया। सरकार इस प्रकरण में हरसंभव प्रयास करेगी, लेकिन जिला प्रबंध समितियों को यह बात जनता तक पहुंचाना होगी कि ओबीसी को आरक्षण से वंचित करने और पंचायत चुनाव टलवाने का पाप कांग्रेस ने किया है।

मैं भी विस्तारक-इस सोच के साथ काम करें

श्री चौहान ने कहा कि संगठन के कार्य संचालन और सरकार की योजनाओं को नीचे तक ले जाने में जिला प्रबंध समितियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए योजना बनाकर काम करें। संगठन को सर्वस्पर्शी बनाने के लिए आवश्यक है कि बूथ समितियों में हर वर्ग, समाज के लोग हों। पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मान दें और नए कार्यकर्ताओं को काम दें। सरकारी योजनाओं के हितग्राहियों को पार्टी से जोड़ें। श्री चौहान ने कहा कि स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी के जन्मशताब्दी वर्ष में संगठन के विस्तार के लिए विस्तारक योजना चलाई जा रही है। इस योजना को सफल बनाने के लिए ‘मैं भी विस्तारक’ की सोच के साथ काम करें।

पार्टी का काम कैसे बढ़े, हमें इस पर चिंतन करना हैः विष्णुदत्त शर्मा

बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि जिला प्रबंधन समिति सिर्फ व्यक्तियों के नाम तय करने या राजनीतिक निर्णयों के लिए नहीं, बल्कि समाज में भाजपा की छवि बनाने के लिए हैं। यह विश्लेषण करें कि किस क्षेत्र या समाज में पार्टी कमजोर है, वहां पार्टी का काम कैसे बढ़ सकता है, इस पर चिंतन करें। लोगों को किस तरह से पार्टी से जोड़ा जा सकता है, इस पर विचार करें। श्री शर्मा ने कहा कि प्रबंध समिति की जिम्मेदारी है कि वह जिले में पार्टी के संपूर्ण कार्य पर विचार करे। जिले के राजनीतिक स्थिति पर चिंतन और विश्लेषण करे। बूथ को सक्षम, शक्ति केंद्र को सक्रिय और मंडल को स्वाबलंबी कैसे बनाया जा सकता है, इस पर विचार करे। श्री शर्मा ने कहा कि हम एक पद्धति पर चलने वाले दल हैं, इसलिए भाजपा पार्टी विथ डिफरेंस है। इसलिए समिति के सदस्य अपनी कार्य पद्धति पर चलते हुए अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए टीम स्पिरिट से काम करें। युवा कार्यकर्ताओं की क्षमताओं को पहचानें, उनका उपयोग करें तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मान का ध्यान रखते हुए उनके अनुभव का लाभ लें।

पार्टी को सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी बनाने के लिए है प्रबंध समितिः सुहास भगत

प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने अपने संबोधन में कहा कि जिला प्रबंध समिति जिले की कोर कमेटी होती है। उसे जिले के बारे में निर्णय लेना होते हैं, इसलिए उसकी जिम्मेदारी भी बड़ी होती है। श्री भगत ने कहा कि जिला प्रबंध समिति का मुख्य उद्देश्य पार्टी को सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी बनाना है, हम पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए हैं। श्री भगत ने कहा कि पार्टी के काम में कहां सुधार की जरूरत है, हमारे सामने क्या चुनौतियां हैं, कौन सा वर्ग या समाज हमसे नहीं जुड़ा है, यह देखना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव दलों के बीच नहीं, बल्कि दो ताकतों के बीच होंगे। ऐसे में जिला प्रबंध समिति की जिम्मेदारी है कि वह अपने जिले में राष्ट्रवादी ताकतों की पहचान कर उन्हें अपने साथ जोड़े। श्री भगत ने कहा कि आगामी 8 से 14 जनवरी तक स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जिला और मंडल स्तर पर टोलियां बनना हैं। इसके लिए समन्वय करना और हर आंगनवाड़ी केंद्र पर पार्टी के कार्यकर्ता रहें, यह सुनिश्चित करना समिति की जिम्मेदारी है।

भाजपा की सोच हमेशा देशहित की रही हैः कैलाश विजयवर्गीय

बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि व्यक्ति अपना प्रबंधन ठीक ढंग से करता है, तो वह समाज और संगठन का भी बेहतर प्रबंधन कर सकता है। इसलिए अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखते हुए काम करें। उन्होंने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी जी जब प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने कहा था कि देश के लिए काम करने के लिए निकले हैं। भारतीय जनता पार्टी की हमेशा आईडियोलॉजी यही रही है। हमारे लिए पहले देश फिर दल होता है। इसलिए जिला प्रबंध समिति का हर निर्णय देशहित और दलहित में होना चाहिए, स्वहित की चिंता न करें। दल के हित में लिए गए निर्णयों से ही पार्टी का विस्तार होगा। उन्होंने 8 जनवरी से शुरू होने वाली स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा को कुपोषण के खिलाफ अभियान और देशहित का कार्यक्रम बताते हुए मंडल, प्रबंध समितियों से बूथ और हर आंगनवाड़ी तक इसके सफल क्रियान्वयन में जुट जाने का आव्हान किया। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि जिस विचार और संगठन के लिए हम आज काम कर रहे हैं, उसके पीछे बहुत बड़े लोगों का बलिदान है।