पहलवानों के धरने के बीच WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान, कहा- अपराधी बनकर नहीं दूंगा इस्तीफा

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ देश के कई नामचीन पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे है। पहलवान बीजेपी सांसद और WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पहलवान जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। शनिवार सुबह कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पहलवानों के समर्थन में जंतर मंतर पहुंची और पहलवानों से मुलाकात की।

प्रियंका करीब आंधा घंटा धरना स्थल पर रुकीं। उन्होंने विनेश, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया से बात की। खिलाड़ियों ने प्रियंका को अपनी समस्या बताई। प्रियंका ने काफी देर तक उनकी समस्या सुनी। दिल्ली के जंतर मंतर पर बीते आठ दिनों से चल रहा महिला पहलवानों का धरना प्रदर्शन राजनीतिक रंग लेने लगा है। सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो FIR दर्ज की हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इन सबके बीच अब बृजभूषण शरण सिंह भी बड़ा बयान सामने आया है। बृजभूषण ने अब इस मामले पर कहा कि इस्तीफा कोई इतनी बड़ी चीज़ नहीं है। उनका दावा है कि वह पूरी तरह से निर्दोष हैं। उन्होंने कहा कि जो आरोप लगाए हैं वो सारे बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे जनता की वजह से पद मिला है। इस्तीफा देना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन अपराधी बनकर के नहीं दूंगा। मैं अपराधी नहीं हूं।

Also Read – आंध्र प्रदेश में रिजल्ट जारी होने के 48 घंटे के भीतर 9 छात्रों ने की आत्महत्या, झेल नहीं सके परीक्षा में नाकामी

जानकारी के लिए आपको बता दें कि आज बृजभूषण शरण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, ये पहलवानों का नहीं बल्कि षडयंत्रकारियों का धरना है। पहले इनकी मांग थी कि FIR की जाए, चलिए इनकी मांग स्वीकार हो गई अब इनका कहना है कि, सारे पदों से इस्तीफा देना चाहिए। तो में कहना चाहता हु कि मुझे लोकसभा का पद मुझे मिला है, वो विनेश फोगाट ने नहीं दिया है बल्कि जनता ने दिया है। अगर मैं इस्तीफा देता हूं तो इसका मतलब होगा कि मैंने पहलवानों आरोपों को स्वीकार कर लिया है।