पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद में शोभायात्रा पर पथराव से मचा बवाल, क्षेत्र में धारा 144 लागू, बीजेपी ने NIA से जांच की मांग

ravigoswami
Published on:

देश भर में भगवान राम का जन्म दिवस रामनवमी धूमधाम से मनाया गया । इस दौरान जगह जगह पर रैलियां एवं शोभायात्रा निकाली गई । वहीं पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जमकर बवाल हो गया। जहां शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों में हुई झड़प में सात लोग घायल हो गए, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।

घटना के बाद प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है. साथ ही अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। घटना पर बयाना देते हुए बंगाल पुलिस ने कहा कियह झड़प शक्तिपुर इलाके में हुई। इस इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। तनाव की स्थिति के मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. हालांकि, स्थिति नियंत्रण में है।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में भी झड़प हुई। यहां रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हुई झड़प में चार लोग घायल हो गए। भाजपा ने का आरोप है कि शोभायात्रा पर पथराव किया गया. बाद में पुलिस ने बल का प्रयोग कर को भीड़ को काबू में किया है।

वहीं इस बीच बीजेपी की उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल मौके पर पहुंची और पार्टी कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग की। पॉल की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टायर जलाए और बेल्डा-कांठी राजमार्ग को ब्लॉक कर रातभर प्रदर्शन किया।  वहीं, नंदीग्राम में बीजेपी दफ्तर जलाने का भी आरोप है।

बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि प्रशासन से मंजूरी मिलने के बाद शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जा रही थी। लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने मुर्शिदाबाद के शक्तिपुर में शोभायात्रा पर पथराव किया। साथ ही सुवेंदु अधिकारी ने घटना की एनआई से जांच कराने की मांग की है।