पश्चिम बंगाल: पीएम मोदी ने साधा ममता दीदी पर निशाना, बंगाल के विकास को लेकर कही ये बातें

Rishabh
Published on:

कोलकाता: देश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सबसे ज़्यादा सक्रिय राज्य इस बार पश्चिम बंगाल नजर आ रहा है क्योंकी बंगाल में चुनावों को लेकर बंगाल की CM ममता बनर्जी जोकि TMC पार्टी का नेतृत्व कर रही है दूसरी ओर बीजेपी बंगाल में इस बार अपनी सरकार बनाने के लिए परिवर्तन शब्द को लोगों में जुबां पर रटा चुकी है और बंगाल में अपनी सरकार बनाने के लिए आये दिन राज्य के हर एक कौने से परिवर्तन रैलिया , आम सभा, का आयोजन का रही है। बंगाल में चल रही इस सियासी जंग के बीच आज रविवार के दिन देश के पीएम नरेंद्र मोदी बंगाल के दौरे पर है और आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान पर एक जनसभा को संबोधित कर रहे है।

बीजेपी की और से देश के प्रधानमंत्री खुद रैली और आम सभा के जरिये पार्टी की कैंपेन कर रहे है। आज इस जनसभा में देश के एक बेहतरीन बॉलीवुड स्टार, बंगाल की जनि मानी हस्तियों से एक मिथुन चक्रवती भी विधिवत रूप से बीजेपी में शामिल हो गए है, जिससे बीजेपी की बंगाल में पकड़ और भी मजबूत बनती नजर आ रही है।

बता दें कि आज कोलकाता में आयोजित इस जनसभा में पीएम मोदी ने TMC की प्रमुख और बंगाल की CM ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार किया है।पीएम ने कहा कि-“आपने एक ही भतीजे की बुआ होने के मोह को क्यों चुना? बंगाल के लाखों भतीजे-भतीजियों की आशाओं के बजाय आप अपने भतीजे का लालच पूरा करने में क्यों लग गईं?

भाई-भतीजावाद को लेकर बोले पीएम-
बंगाल में TMC की चुनावी रणनीति को लेकर भी पीएम मोदी ने अपना निशाना ममता दीदी पर साधा है और बोला है कि-“आप भी भाई-भतीजावाद के उन कांग्रेसी संस्कारों को छोड़ नहीं पाईं, जिनके खिलाफ आपने बगावत की थी” आगे उन्होंने कहां कि -‘दीदी, आप बंगाल की ही नहीं आप तो भारत की बेटी हैं, कुछ दिन पहले जब आपने स्कूटी संभाली, तो सभी प्रार्थना कर रहे थे कि आप सकुशल रहें! अच्छा हुआ आप गिरी नहीं, नहीं तो जिस राज्य में वो स्कूटी बनी है, उस राज्य को ही अपना दुश्मन बना लेतीं’ यह कहते हुए पीएम मोदी ने ममता दीदी पर करारा प्रहार किया है।

विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने जताया विश्वास-
आज की इस जनसभा में केवल विपक्ष पर निशाना साधने के अलावा बंगाल के विधानसभा चुनावो को लेकर भी आपने संबोधन में कहां कि-“मैं ब्रिगेड ग्राउंड से आपको इस आशोल पोरिबोरतोन का विश्वास दिलाने आया हूं, विश्वास, बंगाल के विकास का, विश्वास, बंगाल में स्थितियों के बदलने का, विश्वास, बंगाल में निवेश बढ़ने का, विश्वास, बंगाल के पुनर्निर्माण का, विश्वास, बंगाल की संस्कृति की रक्षा का, मैं विश्वास दिलाने आया हूं कि आपके लिए, यहां के नौजवानों के लिए, किसानों, उद्यमियों, यहां की बहनों-बेटियों के विकास के लिए हम 24 घंटे दिन रात मेहनत से काम करेंगे, हम मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखेंगे”