ममता के बंगाल में BJP का बवाल, कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन

Share on:

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की लगातार हो रही हत्या के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी ने सड़कों पर उतरकर विरोध जताया और इस दौरान कई स्थान पर आगजनी की घटना को भी पार्टी ने अंजाम दिया. बड़ी संख्या में बंगाल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने ममता सरकार के ख़िलाफ़ ‘नाबन्ना चलो’ आंदोलन की शुरुआत की है. बंगाल की राजधानी कोलकता में जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क पर विरोध जताया जा रहा है.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने हावड़ा में विरोध प्रदर्शन को उग्र रूप दे दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने वाहनों के तैयार को आग के हवाले कर दिया. विरोध प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. भाजपा उपाध्यक्ष राजू बनर्जी और सांसद ज्योतिर्मय सिंह भी इस दौरान घायल हो गए. पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और साथ ही भाजपा अकार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया.

जेपी नड्डा-कैलाश ने ममता सरकार पर बोला हमला

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, ममता सरकार द्वारा पिछले वाम शासन की तुलना में बेहतर कार्य किया गया है और राजनीतिक विरोधियों के ख़िलाफ़ क्रूरता और राजनीतिक हिंसा में इस दौरान इजाफा देखने को मिला है. वहीं भाजपा एके राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, बंगाल सरकार के भीतर डर है और इसी वजह से सरकार विरोध के बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकारों को भी नकार रही है.