बंगाल : 15 दिन में दूसरी बार घोष पर जानलेवा हमला, भाजपा अध्यक्ष की गाड़ी पर फिर पथराव

Akanksha
Published on:

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के ख़िलाफ़ हिंसा की घटनाएं रूकने का नांम ही नहीं ले रही है. हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमला हुआ था, वहीं अब एक बार फिर उन्हें निशाना बनाया गया है और उनके गाड़ी पर हमला किया गया है. बता दें कि 15 दिन के भीतर यह दूसरा मौका है जब दिलीप घोष के काफिले पर पथराव किया गया है.

बिधवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पहुंचे थे, इस दौरान उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके गए. दिलीप घोष ने इस हमले के लिए सत्ता दल टीएमसी को दोषी माना है और उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि यह हमला टीएमसी कार्यकर्ताओं ने किया है.

दिलीप घोष ने खुद पर हुए इस हमले को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी दी. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ”मुर्शिदाबाद के कांडी में आज दिन में 3 बजकर 45 मिनट और पुरन्दरपुर में 5 बजकर 32 मिनट पर टीएमसी के गुंडों ने काले झंडे दिखाए और मेरी गाड़ी पर पत्थर फेंके. हताश और निराश टीएमसी अब आखिरी प्रयास के रूप में पॉलिटिकल टेररिज्म की कोशिश कर रही है.”

दूसरी ओर इस घटनाक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी ट्वीट किया है. विजयवर्गीय ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ”उसी मुर्शिदाबाद में जहां मेरी गाड़ी को कुछ विशेष वर्ग के असामाजिक लोगों ने घेर लिया था. वहीं आज दिलीप घोष की गाड़ी पर हमला हुआ है. आश्चर्य की बात ये है कि उनकी गाड़ी के पीछे जिले के SP की गाड़ी थी.”

12 नवंबर को भी हुआ था हमला…

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले 12 नवंबर को दिलीप घोष के काफिले पर हमला किया गया था. जब घोष अलीपुरद्वार से गुजर रहे थे, तो उस दौरान उनके काफिले पर पत्थर बरसाए गए थे, इस पथराव में गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए थे.