देशभर में दिवाली के त्यौहार को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. बाजार और घर सज गए हैं. इसी बीच, एक चिंता करने वाली बात सामने आई है. दरअसल, दिवाली पर मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल सकता है. तापमान में गिरावट के चलते मौसम में बदलव आ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सुबह ठंड बढ़ने लगी है.झारखंड और बिहार में भी सुबह-शाम सर्दी का अहसास होने लगा है.
वहीं कुछ राज्यों में तेज बारिश होने के भी आसार दिखाई दे रहे है. मौसम विभाग के अनुसार, केरल के कई शहरों में भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने पुरे केरल राज्य को लेकर हाई अलर्ट भी जारी किया है. दूसरी ओर उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड भी बढ़ने की आशंका जताई है.