आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर समग्र सिंधी समाज में खुशी की लहर, केंद्रीय नेतृत्व का माना आभार

Share on:

मोदी जी को दिया धन्यवाद

इंदौर के लोकप्रिय सांसद शंकर लालवानी और पार्षद कंचन गिदवानी, जी के नेतृत्व मैं दिव्य ज्योति प्रचलित कर प्रेम प्रकाश आश्रम से बहराणा साहब निकला गया जुलूस के रूप में पहुंच शाहिद हेमू कलानी प्रतिमा पर माल्या अर्पण कर खुशी मनाई गई। इंदौर भाजपा सांसद प्रतिनिधि विशाल गिदवानी और डॉ, संतोष वाधवानी, नें जानकारी देते हुए बताया कि सिंधी समाज ka त्यौहार चेटी चंड 9 तारीख को भव्य रूप में मनाया जायेगा, और उस के पहले रविवार को भव्य समाज के युवाओ व परिवारों द्वारा बाइक रेली निकली जाएगी, और इस ख़ुशी और उल्हास के त्यौहार के पूर्व माननीय मोदी जी नें बीजेपी के वरिष्ठ माननीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न प्रदान कर समाज को गौरन्वित किया है भारत रत्न मिलने पर सिंधी समाज ने केंद्र नेतृत्व का आभार प्रकट कर दिव्य ज्योति प्रचलित कर मिठाई का वितरण किया। और बहराणा साहिब निकल कर चैटिंचंड उत्सव का आगाज भी कर दिया।

विशेष रूप से संत श्री लालू साईं पार्षद कंचन गिदवानी,श्री अजय शिवानी, श्री दयाल बजाज जी, पंचायत सरपंच गोपाल दास पर्यानी ,श्रीमती चंदा खत्री, सरिता बहरानी, सगिता वाधवानी, निकिता तलरेजा, पवन कुकरेजा, नितिन सहजवानी, विशाल गिदवानी डॉ, संतोष वाधवानी बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही।