बॉलीवुड अभिनेत्री Waheeda Rehman को मिला दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

Deepak Meena
Published on:

Waheeda Rehman : बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री वहीदा रहमान आज किसी की पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने हिंदी सिनेमा में लंबे समय तक काम किया और एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया। वहीदा रहमान उस समय चर्चाओं में आई जब उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट जमाने से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की और रंगीन फिल्मों में भी उन्होंने खूब नाम कमाया।

अब वहीदा रहमान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है फिल्म इंडस्ट्री में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस बात की जानकारी केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी है। वहीदा रहमान को 85 साल की उम्र में फिल्म के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by old bollywood songs (@purane_songs)


बॉलीवुड की अनगिनत फिल्मों में उन्होंने शानदार अभिनय किया। वहीदा रहमान ने फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार देव आनंद, राज कपूर, राजकुमार, मनोज कुमार और सुनील दत्त के साथ में भी काम किया उन्होंने न सिर्फ अपनी अदाकारी बल्कि अपनी खूबसूरती से भी लोगों के दिलों पर राज किया। पिछले लंबे समय से वहीदा रहमान इंडस्ट्री से दूर है।

वहीदा रहमान के करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत नेगेटिव रोल से की जिसे भी लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया। उन्होंने 1955 में सीआईडी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। 3 फरवरी 1938 को चेन्नई में जन्मी वहीदा रहमान बॉलीवुड इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम है। वैसे तो वहीदा रहमान ने कई शानदार फिल्मों में काम किया लेकिन उनकी कई चर्चित फिल्में जैसे- ‘प्यासा’, ‘कागज के फूल’, ‘चौदहवीं का चांद’ और ‘साहब बीवी और गुलाम’ रही हैं। उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला है।