इंदौर में चौथे चरण की वोटिंग जारी, पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन समेत विधायक रमेश मेंदोला ने किया मतदान

srashti
Published on:

आज सोमवार को देश भर की कुल 96 सीटों पर मतदान जारी है। साथ ही, प्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इन सीटों में से एक सीट इंदौर की भी है। इस बार बीजेपी समेत 14 उम्मीदवार मैदान में हैं ,इंदौर में सुबह 7 से 11 बजे के बीच 25% वोटिंग हुई। बता दें कि इस बार कांग्रेस मैदान में नहीं है।

पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन, विधायक रमेश मेंदोला ने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुँच कर मतदान किया। साथ ही आयुक्त नगर निगम श्री शिवम वर्मा समेत कलेक्टर श्री आशीष सिंह के साथ मतदान केंद्र पहुँचे और पहुंच कर मतदान किया।