Indore News : स्मार्ट सिटी सीईओ का छात्रो से वर्चुअली संवाद

Share on:

इंदौर (Indore News) : निगमायुक्त व स्मार्ट सिटी कार्यपालक निदेषक सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर स्मार्ट सीटी द्वारा एबी रोड स्थित आईसीसीसी में इंदौर स्मार्ट सीड इनक्यूबेशन सेंटर की सीआईआईई सीओ आयआयएम अहमदाबाद के सहयोग से स्थापना की गई है।

वर्तमान में इनक्यूबेंशन सेंटर पर स्टार्टअप को समर्थन कर रहा है, शहर की उदयमिता पारिस्थितिकी तंत्र को बढावा देने के लिऐ और स्टार्टअप्स में रूचि रखने वाले छात्रो को भी शामिल करने के लिए इंदौर स्मार्ट सीड इनक्युबेशन सेंटर शहर के अग्रणी श्री अरबिंदो ऑफ टैक्नोलॉजी के साथ एमओयु के तहत इच्छुक संकाय के लिए एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित भी किया जा रहा है।स्मार्ट सिटी सीईओ श्री ऋषभ गुप्ता ने बताया कि उच्च शिक्षा शैक्षणिक संस्थानो में उद्यमिता को बढावा देने के लिए इंदौर स्मार्ट सीड इनक्युबेशन सेंटर शहर के अग्रणी श्री अरबिंदो ऑफ टैक्नोलॉजी के साथ एमओयु के तहत आज छात्रो और श्री अरविंदो इंस्टीटयूट ऑफ टैक्नोलॉजी एसएआईटी के इच्छुक संकाय के लिए एक इंटरैक्टिव सत्र में स्मार्ट सिटी सीड इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना के पीछे के विजन का छात्रो के साथ वर्चुअली साझा किया गया।

स्मार्ट सिटी सीईओ श्री गुप्ता व श्री अरविंदो इंस्टीटयूट ऑफ टैक्नोलॉजी एसएआईटी के मध्य वर्चुअली संवाद भी हुआ, जिसमें कैसे छात्र नए सेंटअप इनक्यूबेशन संेटर का लाभ उठा सकते है, वह इस बात कपर चर्चा भी की गई क्षेत्र के स्टार्टअप्स को सहायता प्रादन करने, सलाह देने और फण्ड रेजिंग के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर को एक मंत्र के रूप में कैसे विकसित किया जा सके। साळा ही उन विभिन्न पहलुओ को भी साणा किया कि जो इंदौर स्मार्ट सिटी ने कि है और छात्र ने इन पहल का हिस्सा कैसे बन सकते है यदि उनके पास प्रासंगिक नवीन उत्पदा और सेंवाऐं है जो समाज के लिए उपयोगी हो सकती है।स्मार्ट सिटी सीईओ श्री ऋषभ गुप्ता ने बताया जनवरी 2022 में शुरू होने वाले स्टूप्रेेन्योर्स कार्यक्रम के बारे में भी छात्रों को सूचित किया गया। छात्रो के लिए लक्षित कार्यक्रम में छात्रो को व्यावसायिक योजना बनाने, सर्वोत्तम विचारो का चयन करने और उन्हे 75 हजार रूपये तक के फंड के साथ समर्थन करना भी शामिल है। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी सीईओ श्री ऋषभ गुप्ता, सीआईआईई सीओ से श्री आदित्य व्यास, श्री हर्षित तिवारी, श्री अरबिंदो इंस्टीटयुट ऑफ टैक्नोलॉजी के वरिष्ठ प्रबंधन डॉ दुर्गेश मिश्रा, डॉ अनुपम मंडलोई, डॉ प्रवीण गुप्ता, श्री वाजिद अहमद, डॉ अमित होलकर व अन्य सदस्य उपस्थित थे।