देश में इस वक्त राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। इसी दौरान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिलें से समाजवादी पार्टी नेता संगम यादव का ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें इंश्योंरेंस क्लेम को लेकर एक वर्कशॉप कर्मचारी को धमकाया जा रहा है। उन्होंनेे ने कहा है कि, तुने अगर गाड़ी ठीक नही कि तो अखिलेश यादव की सरकार नहीं है, तो क्या हुआ मैं राष्ट्रीय सचिव हूं”, यदि सर्विस सेंटर आऊंगा तो उसी गाड़ी में बांधकर सबको फूंक दूंगा।
पुलिस ने इन धाराओं में मुकदमा किया दर्ज
आरोपी की शिकायत कि गई तो देवरिया जिलें के सदर कोतवाली पुलिस ने रंगदारी और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद सपा नेता को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। यह जानकारी थाने के सीओ सिटी श्रेयस त्रिपाठी ने दी हैं।
क्या है मामला
आरोपी ने बीते चार दिन पहले अपनी गाड़ी को राजकीय औद्योगिक आस्ठान पुरवा स्थित मारूति कंपनी के एक सर्विस सेंटर में किसी दुर्घटना के बाद इंश्योरेंस क्लेम के लिए भेजा था। सर्वेयर ने कहा कि सिर्फ आगे का हिस्सा ही क्लेम के अनुसार ठिक हो पाएंगा। बाकी के हिस्से नही हो पाएंगे ऐसी जानकारी सर्विस एडवाइजर विक्रम पटेल ने दी तो नेता भड़क गए और कर्मचारी को धमकी दे दी।
Also Read : क्रिकेट के भगवान ने निभाया अपना ‘God Promise’, इंदौर के पिच क्यूरेयर को सचिन तेंदुलकर ने दिया Return Gift
थाने में ये बताया पीड़ित विक्रम ने
धमकी के बाद 18 सितंबर को सदर के थाने में रिपोर्ट लिखवाते समय उन्होंने बताया कि, 17 सितंबर को संगम यादव अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलें। जिसमें उन्होंने कहा था कि अपने मालिक को बोल देना कि एक लाख रुपये टैक्स पहुंचा दें, वरना ठीक नहीं होगा. पुलिस ने आरोपी संगम यादव के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. सदर कोतवाल मृत्यंजय सिंह ने बताया कि आरोपी द्वारा रंगदारी भी मांगी गई थी। इस घटना के बाद से वर्कशॉप कर्मचारी विक्रम पटेल काफी डरा और सहमा हुआ है और वो कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुआ।
मोटर वर्कशॉप के मालिक ये कहा
इस मामले पर क्लासिक मोटर वर्कशॉप के मालिक योगी अरोरा का कहना है कि उनका मारुति का आउटलेट है। जो भी एक्सीडेंटल क्लेम की गाड़ियां आती हैं, उसके क्रम में एक शैलेंद्र यादव उर्फ संगम यादव की गाड़ी आई थी। उनकी कार चारों तरफ उनके मल्टीपल डैमेज हैं. इसमें हमारा रोल यह होता है कि पूरा ऐस्टीमेशन करने के बाद हम बीमा कंपनी को दे देते हैं। जिससे हमें पता चलता है आगे क्या काम करना है. संगम यादव की कार के लिए जो हमें बोला गया हमने वही किया।