वायरल ‘बसपन का प्यार’ के Sahdev Dirdo का हुआ एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती

Akanksha
Published on:

मुंबई। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ “बसपन का प्यार” गाना तो आपने जरूर सुना होगा। साथ ही इस गाने को गाकर ख्याति पाने वाले सहदेव दिर्दो (Sahdev Dirdo) सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। जिसके बाद सुकमा के अस्पताल में सहदेव (Sahdev Dirdo) को भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि, सहदेव छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं।

ALSO READ: अब इन प्राइवेट अस्पतालों में भी होगा कोरोना का नि:शुल्क इलाज, पढ़े यहां

गौरतलब है कि, कोरोनाकाल के दौरान जब कई लोग घर बैठे वीड‍ियोज और रील्स बना रहे थे और तभी सहदेव का गाना ‘बसपन का प्यार’ भी खूब पॉपुलर हुआ। इस दौरान सोशल मीडिया ने उन्हें रातोरात स्टार बना दिया। बच्चे का वीड‍ियो इतना वायरल हुआ कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सामने सहदेव से इस गाने को गाने की गुजार‍िश की।