प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 11 दिसंबर को ‘विकसित भारत@2047: युवाओं की आवाज’ योजना को लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं को वर्चुअली संबोधित किया। कार्यशाला 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के लिए अपने विचारों और सुझावों को साझा करने के लिए युवाओं को शामिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “मैं जो कुछ भी करूंगा वह विकसित भारत के लिए होगा। विकसित भारत के संकल्पों को लेकर आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। मैं उन सभी राज्यपालों को विशेष रूप से बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने विकसित भारत के निर्माण से संबंधित इस कार्यशाला का आयोजन किया है।” उन्होंने आगे कहा कि, “विकसित भारत के निर्माण का यह स्वर्णिम युग वैसा ही है जैसा लोग अक्सर परीक्षा के दिनों में देखते है। उन्होंने कहा “हमारे सामने 25 साल का अमृतकाल है। हमें इस अमृतकाल और लक्ष्यों के लिए चौबीसों घंटे काम करना है।”
मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, “आज जिस कालखंड में भारत है, उसमें व्यक्ति निर्माण का अभियान बहुत अहम हो गया है। मैं आप सभी को Voice of Youth वर्कशॉप की सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं।”