CBSE बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए 9 सितंबर से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन, 10वीं-12वीं के प्राइवेट छात्रों के लिए बड़ी अपडेट, नोटिस जारी

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: September 8, 2025
CBSE Supplementary Exam

CBSE Exam Form 2026 : सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले निजी छात्रों के लिए बड़ी महत्वपूर्ण अपडेट सामने आई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। फॉर्म भरने के नोटिफिकेशन जारी करते हुए बोर्ड में बताया कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 सितंबर यानी कल से शुरू होगी।


वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक रखी गई है। आवेदन फार्म और फीस दोनों केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे। ऑफलाइन या किसी अन्य माध्यम से आवेदन की अनुमति नहीं होगी। अंतिम तिथि के बाद कोई भी छात्र आवेदन नहीं कर पाएगा। वहीं फॉर्म जमा करने के बाद उम्मीदवार उसकी कॉपी डाउनलोड कर उसे सुरक्षित रख सकते हैं।

नया रोल नंबर होगा आवंटित

सीबीएसई सभी निजी उम्मीदवारों को नया रोल नंबर आवंटित करेगा। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। वहीं पुराने रोल नंबर के आधार पर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी। छात्रों को स्कूल जाने की आवश्यकता नहीं है। एडमिट कार्ड और रिजल्ट भी ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

हेल्पलाइन नंबर जारी

किसी भी समस्या की स्थिति में उम्मीदवार सीबीएसई की हेल्पलाइन नंबर 1800118002 पर संपर्क कर सकते हैं। यह सुविधा सुबह 9:00 से शाम 5:30 बजे तक वर्किंग डेज में उपलब्ध रहेगी।

कितनी होगी फीस

निजी छात्रों के लिए फ़ीस 320 रुपए प्रति विषय रखी गई है। वहीं नेपाल और अन्य देश के छात्रों के लिए अलग फीस स्लैब निर्धारित किया गया है। लेट फी के साथ 2000 रूपए जबकि कक्षा 12वीं प्रैक्टिकल विषय के लिए 160 रुपए अतिरिक्त का भुगतान करना होगा।

किन्हें मिलेगी फॉर्म भरने की अनुमति

  • 2020, 2021, 2022, 2023, 2024 और 2025 की परीक्षा में फेल छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • 2024 25 में फेल हुए या एसेंशियल रिपीट कैटेगरी में आए छात्र भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए फॉर्म भर सकते हैं।
  • 2024 -25 मुख्य और सप्लीमेंट्री परीक्षा में कंपार्टमेंट वाले उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठने के लिए फॉर्म भर सकते हैं।
  • 2025 की परीक्षा में प्राप्त अंकों को सुधारना चाहते हैं, वह छात्र भी इस परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन कर सकेंगे।

CBSE Exam Form