नियमों के पालन में सतर्कता और संवेदनशीलता जरुरी, बिजली कंपनी के पदेन तहसीलदारों की कार्यशाला

Share on:

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर रीजन के इंजीनियरों को पदेन तहसीलदार की शक्तियों के अनुपालन की जानकारी देने के लिए कार्यशाला सोमवार को पोलोग्राउंड स्थित सभागार में हुई। प्रबंध निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक के आदेशानुसार हुई इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए कार्यपालक निदेशक संजय मोहासे ने कहा कि राजस्व संग्रहण के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रदत्त शक्तियों का सही समय उचित नियमानुसार पालन बहुत जरूरी होता है। विषय विशेषज्ञ सेवानिवृत्त संयुक्त कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव ने कहा कि नियमों के पालन में सतर्कता, संवेदनशीलता एवं समय का ध्यान रखा जाना चाहिए। एक बार उचित तरीके के बगैर की गई कार्रवाई न केवल निष्फल हो सकती है ,बल्कि इससे कंपनी को अन्य कठिनाई का सामना भी करना पड़ सकता है। इस मौके पर कार्यपालन यंत्री हिमांशु दुबे, संयुक्त सचिव तरूण उपाध्याय ने भी विचार रखे। इस कार्यशाला में इंदौर, धार, झाबुआ, आलीराजपुर, खंडवा, खऱगोन, बड़वानी, बुरहानपुर के इंजीनियरों ने भाग लिया। वक्ताओं ने इंजीनियरों की जिज्ञासाओं का भी त्वरित समाधान किया। विषय विशेषज्ञ को स्मृति चिह्न मुख्य सतर्कता अधिकारी कैलाश शिवा ने दिया। संचालन रीना चौधरी ने किया। आभार माना सपना दामेशा ने। इसी तरह की कार्यशाला उज्जैन क्षेत्र से सात जिलों के बिजली इंजीनियरों के लिए  बुधवार को होगी।