Video: कश्मीर में पहली बार दिखा ‘फॉर्मूला-4’ शो का रोमांच, देखने वालों की लगी भीड़, PM मोदी ने किया ट्वीट, देखें वीडियो

ravigoswami
Published on:

धारा 370 हटने के बाद नए बदलाव आने लगें है। जहां केंद्र सरकार ने जी 20 की समिट का अयोजन कर कश्मीर के टूरिज्म को प्रमोट किया है। वही अब श्रीनगर में पहली बार किसी ने फॉर्मूला-4 को दौड़ते हुए देखा गया. बता दें यह रेसिंग प्रतियोगिता श्रीनगर में बुलवार्ड रोड पर आयोजित हुआ, जिसमें मशहूर फॉर्मूला ड्राइवर्स ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता के दौरान चालकों ने स्टंट भी भी दिखाए. बता दें यह रेस कश्मीर के टूरिज्म डिपार्टमेंट के जरिए फॉर्मूला-4 और इंडियन रेसिंग लीग के सहयोग से आयोजित की गई थी.

डल झील पर रेसिंग
वहीं अब लम्बे संघर्ष और हिंसा से घिरे रहने वाले क्षेत्र में फॉर्मूला 4 रेस आशा की किरण के रूप में कार्य करती है, जो साहसिक पर्यटन के केंद्र के रूप में कश्मीर की क्षमता का प्रतीक है. वहीं इस पर कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने श्रीनगर में कार्यक्रम की मेजबानी को महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक बताते हुए कहा कि इससे कश्मीरी खेल प्रशंसकों के लिए विकल्पों की श्रृंखला का विस्तार होगा.

टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
आयोजको के अनुसार यह प्रोग्राम कश्मीर टूरिज्म को बढ़ावा देने और घाटी के युवाओं में मोटर स्पोर्ट्स के प्रति जुनून पैदा करने के लिए आयोजित किया जा रहा है. पिछले कुछ सालों से कश्मीर मोटर स्पोर्ट्स आयोजनों के क्षेत्र में पॉपुलैरिटी हासिल कर रहा है.