Video: हाथी ने छत पर चढ़कर पेड़ से तोड़ा कटहल, निंजा टेक्निक वायरल, यूजर्स बोले-इसे 21 तोपों की सलामी..

Share on:

जंगल के सबसे बड़े विशालकाय प्राणियों की बात करें तो सबसे पहले जहन में सबसे पहला नाम हाथियों का आता है। यह जीव शरीर से जितने बड़े होतें है, उतने ही दिमाग से तेज और संवेदनशील होतें है। कहा जाता है, हाथी एक बिग डागी की तरह होता है। आए दिन इनके वीडियो वायरल होतें है, जो काफी ज्यादा मजेदार होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप इसकी समझदारी को मान जाएंगे।

एक किसी गांव का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है, कैसे एक हाथी अपनी समझदारी से हाथी कटहल के पेड़ से कटहल तोड़ता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि इस वीडियो की लोकेशन के बारे में नहीं पता है, लेकिन लोग उसके दिमाग के कायल हो रहे हैं. वीडियो में हाथी कटहल खाने के लिए घुसता है लेकिन उसकी नजर कैमरामैन पर पड़ जाती है, लेकिन वो उसे कुछ ना कहकर आगे बढ़ जाता है और एक घर के पास रुककर वहां लगे कटहल के पेड़ से कटहल तोड़ने के लिए गजब का जुगाड़ बैठता है।

 

कटहल को तोड़ने के लिए वही अपने अगले दोनों पैरों को घर की छत पर टिकाता है और फिर सूंड की मदद से कटहल को आराम से तोड़ लेता है.हालांकि हांथी इतना ताकतवर होता है ,कि वह पेड़ को गिरा कर फल खा सकता था, लेकिन ऐसा ना करते हुए वह जुगाड़ लगाकर फल को तोड़ता है। इस वीडियो को ूपसकजतंपसे.पद नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है. सैकड़ों लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए हाथी की ताकत पर हैरानी जताई है तो कुछ उसके दिमाग की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘हाथी को 21 तोपों की सलामी है।