Video: शख्स ने बर्तन ना धोने के लिए लगाया गजब का जुगाड़, वीडियो देख लोगों का सिर चकराया

ravigoswami
Published on:

बैचलर्स के लिए सबसे कठिन कामों में से एक खाना खाने के बाद बर्तन धोना होता है। इसके लिए तरह तरह के तरीके अपनातें है। अन्य कार्याे के लिए जुगाढ़ तो काम आ जाती है, लेकिन बर्तन धोने ही पड़ते है। किन्तु अब आपको परेशान होने की जरूरत नही है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें एक व्यक्ति ऐसे देशी जुगाड़ बतात है, जिससे बर्तन धोने की परेशानी से निजाद पा सकतें है।

वीडियो में देखा जा सकता है, एक आदमी खाना बनाते हुए दिखाई देता है. लेकिन जैसे ही वह खाना परोसने वाला होता है ,तो उसे सूझता है कि बर्तन तो गंदे हो जाएंगे और फिर इसे धोना भी होगा. इसी परेशानी का समाधान निकालने के लिए गजब का तरीका अपनाता है, उसने खाने से पहले अपनी प्लेट, चम्मच और मग को प्लास्टिक रैप से ढक लेता है, ताकि वह गंदा न हो सके और फिर उसे धोना भी न पड।

हालांकि ये तरीका थोड़ा हास्यास्पद सा है, लेकिन ये इस बात को भी उजागर करता है कि पानी बचाना कितना जरूरी है. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह तरह के कमंेट्स कर रहें है। एक यूजर ने लिखा, पानी बचाना और उसका दोबारा इस्तेमाल करना ही असली मंत्र ह। तो कई ने कहा ये चीजें प्रकृति और जानवरों को बहुत नुकसान पहुंचाती हैं।