नेमावर रोड पर वैक्सीनेशन सेंटर का हुआ शुभारंभ, कई लोगों के लगवाए टीके

Ayushi
Published on:

इंदौर: शनिवार, 5 जून 2021 को इंडेक्स अस्पताल नेमावर रोड इंडस्ट्रियलिस्ट एसोसिएशन हॉस्पिटल के सहयोग से नेमावर रोड इंडस्ट्रियलिस्ट के उद्योग के कर्मचारी और आस-पास के गांवों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस वैक्सीनेशन सेंटर से नेमावर रोड, इंदौर के साथ ही आस-पास के कई गांवों के नागरिकों को वैक्सीन लगवाने में राहत मिलेगी।

जिनमें दूधिया, खुड़ैल, डबलचौकी, कपालिया खेड़ी के साथ ही कई और भी गांव शामिल है। इस सेंटर की शुरुआत पर इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया, असिस्टेंट डीन इंडेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज एंड चीफ कॉर्डिनेटर कोविड डॉ दीप्ति हाड़ा आदि ने ने प्रसन्नता व्यक्त की। यह सेंटर प्रतिदिन 11 से 4 बजे तक ओपन रहेगा।

इंडेक्स अस्पताल के सौजन्य से और नेमावर रोड इंडस्ट्रियलिस्ट एसोसिएशन हॉस्पिटल के सहयोग से शुरू हुआ यह वैक्सीनेशन सेंटर पर 18-45 वर्ष के उम्र के सभी नागरिकों को निशुल्क वैक्सीनेशन हेतु लगाया गया है। इस सेन्टर का शुभारंभ एसोसिएशन अध्यक्ष संजय बड़जात्या, इंडेक्स ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट मयंक राज भदौरिया और क्लब सदस्य रोहित बागड़ी, संदीप बड़जात्या,
इंडेक्स अस्पताल से राणावत जी, इंडेक्स अस्पताल के एडिशनल डायरेक्टर आरसी यादव, डॉ धीरज शर्मा आदि मौजूद थे।