18+ वालों का वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन 24 अप्रैल से शुरू, ये है पूरी डिटेल

Rishabh
Updated on:

भोपाल: देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रख 1 मई से 18 वर्ष से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी, इस बात का एलान पीएम मोदी ने 19 अप्रैल ने की है,  जिसके बाद कई राज्यों में 1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीन के तीसरे चरण के लिए फ्री वैक्सीन टीका लगाने का एलान किया है, और अब हम आपको वैक्सीनेशन से संबंधित एक और बड़ी जानकारी बताने जा रहे है, जिसके बिना आप टीका नहीं लगवा सकते है।

बता दे कि 1 मई से वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 18 साल से अधिक आयु के लोगों को कोरोना टीका लगाया जाएगा, लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले 24 अप्रैल से कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो रहा है, जिसे करना आवश्यक होगा।

साथ ही 1 अप्रैल से वैक्सीन अभियान के दूसरे चरण में 45 साल से ज्यादा की उम्र के सभी लोगों को ही वैक्सीन दी जा रही थी, लेकिन अब जिस रफ़्तार से कोरोना संक्रमण भारत में बढ़ रहा है उसको ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने हालही में वैक्सीन अभियान के तीसरे फेज में 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी लोग को अपनी मर्जी से वैक्सीन लगाने का एलान किया है, और इसके लिए शनिवार 24 अप्रैल से कोविन एप पर जाकर रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाला है।