उत्तर प्रदेश : लखनऊ के लेटे हनुमान मंदिर में तोड़ी मूर्तियां, गिरफ्तार आरोपी निकला तौफीक

Share on:

लखनऊ (Lucknow) में स्थित टीले वाली मस्जिद के पास लेटे हुए हनुमान मंदिर में मूर्तियों को तोड़ने का मामला सामने आया है। दरअसल लेटे हनुमान मंदिर में कल बुधवार को मंगल महोत्स्व के दौरान धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था। उसी दौरान एक व्यक्ति मंदिर में घुसा और जय श्रीराम का नारा लगाकर मंदिर में प्रतिष्ठित मूर्तियों को तोड़ने लग गया। वहां उपस्थित लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Also Read-इंदौर में इलेक्ट्रिशियन ने बनाया दंपती का वीडियो, संबंध बनाने के लिए करने लगा ब्लैकमेल

दो मूर्तियों को पहुंचाया नुकसान

मंदिर के पुजारी ने लखनऊ पुलिस को जानकारी देते हुए बताया की उक्त आरोपी के द्वारा कल बुधवार को मंगल महोत्स्व के दौरान मंदिर में घुसकर दो मूर्तियों को तोडा गया। जिनमें से एक मूर्ति रामभक्त हनुमान की तो दूसरी मूर्ति न्याय के देवता शनिदेव की होने की जानकारी मंदिर के पुजारी ने लखनऊ पुलिस को दी है।

Also Read-Sheikh Hasina News : आज अजमेर पहुँचेंगीं बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर रुकेंगी 30 मिनट

पकड़ाया तो मालूम हुआ नाम

लखनऊ पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ के लेटे हनुमान मंदिर में भगवानों की मूर्तियों को क्षति पहुँचाने की शिकायत मिलने पर, पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उसका नाम तौफीक होने की जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई है। स्थानीय विधायक नीरज बोरा ने इसके पीछे शहर का सौहार्द बिगाड़ने के लिए किसी बड़ी साजिश की आशंका भी जताई गया है।