शादी से पहले ही Urfi Javed हुई प्रेग्नेंट, एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर खुद किया खुलासा

Simran Vaidya
Updated on:

उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने बोल्ड और हॉट लुक को लेकर अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती है। उर्फी अपने काम और एक्टिंग से अधिक अपने लुक्स, फैशन सेंस और अतरंगी ड्रेसिंग स्टाइल के लिए पहचानी जाती हैं। उर्फी जावेद ने आज सुबह अपना एक नया अवतार साझा किया था। अब अभिनेत्री ने, कुछ देर पूर्व ही इस लुक की कुछ ऐसी फोटो साझा की हैं जिन्हें देखकर फैंस को ऐसा लग रहा है कि कहीं उर्फी प्रेग्नेंट तो नहीं? इतना ही नहीं, तस्वीर साझा करके उर्फी ने स्वयं भी लिखा है कि उन्हें इस तस्वीर को देखकर लग रहा है कि वो ‘प्रेग्नेंट’ हैं!

Also Read – इंटरनेट पर लीक हुआ Priya Prakash Varrier का Kissing Video, तेजी से हो रहा है वायरल, देखें वीडियो

उर्फी जावेद ने पोस्ट में लिखा – ‘मैं सेमी-प्रेग्नेंट’ लग रही हूं.

आपको बता दें कि, उर्फी ने कुछ देर पूर्व ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी में अपने एक लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो कैमरे के सामने तक तरफा पोज देती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में जिस बात ने लोगों को सबसे अधिक दंग किया है वो उनके कपड़े और आउटफिट नहीं बल्कि एक्ट्रेस का पेट है जो ऐसा बढ़ा हुआ है जैसे वो प्रेग्नेंट हों। उर्फी ने स्वयं भी लिखा है- ‘इस तस्वीर में मैं सेमी-प्रेग्नेंट’ लग रही हूं।’ (I look semi pregnant)

उर्फी (Urfi Javed) ने लड़कियों के लिए कही ये बात

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उर्फी का पेट बेहद बाहर निकला हुआ है और उन्हें देखकर वास्तव में ऐसा लग रहा है कि अभिनेत्री ने प्रेग्नेंसी के मध्य इस तस्वीर को क्लिक करवाया है। आपको बता दें कि उर्फी ने ‘सेमी प्रेग्नेंट’ वाला बयान देने के साथ-साथ यह भी लिखा है कि ये तस्वीर तब खींची गई थी जब उनके पीरियड्स की शुरुआत हुई थी, पहला ही दिन था। इस वजह से वो काफी ब्लोटेड थीं और यह उनके पेट पर नजर आ रहा था। उर्फी ने अगली तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है कि लड़कियों को इन बातों को लेकर थोड़ा बहुत भी चिंतित नहीं होना चाहिए और वैसे भी फ्लैट टमी जैसा कुछ नहीं होता है।

Read More : Budget 2023: हम ऐसा भारत बनाएंगे, जिसमें गरीबी न हो, पढ़िए राष्ट्रपति के अभिभाषण की 10 बड़ी बातें