पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 2024 के रिजल्ट पर अपडेट, उत्तर प्रदेश CM योगी ने बता दी तारीख

Share on:

यूपी पुलिस काॅन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के रिजल्ट से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। जल्द ही काॅन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित होने वाले हैं। हाल ही में इसको लेकर सीएम योगी ने यूपी पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की और महीने के अंत तक नतीजे जारी करने के आदेश दिए। सीएम ने इसके अलावा रिक्त पदों को लेकर भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया है।

जानकारी देते हुए सीएम योगी के ऑफिस के एक्स हैंडल पर लिखा कि पुलिस काॅन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम इस महीने के अंत तक जारी करने की तैयारी करें। तेजी से भर्ती की प्रक्रिया आगे बढ़ाएं। हर हाल में परीक्षाओं की शुचिता को सुनिश्चित किया जाना है।

ऐसे में सीएम योगी के निर्देश के बाद अब पुलिस भर्ती बोर्ड कभी भी रिजल्ट जारी कर सकता है। अभ्यर्थी रिजल्ट जारी होने के बाद पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लाॅग इन करके रिजल्ट जान सकेंगे।