UP Election 2022: योगी ने गाजियाबाद में गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां

Raj
Updated on:
up-election-2022-cm-yogi-in-ghaziabad-counted-achievements-of-government

गाजियाबाद। यूपी में होने वाले चुनाव(UP Election 2022) को लेकर भाजपा समेत सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। शनिवार को ही मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद(Cm Yogi In Ghaziabad) पहुंचे और उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। बता दें कि यूपी में 10 फरवरी को चुनाव होना है।

उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि सरकार ने भाजपा की मौजूदा सरकार ने यहां कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण कराया था जबकि पूर्ववर्ती सपा के राज में हज हाउस बनाया गया। दोनों की दलों के कार्यों में साफ अंतर है।
भाजपा सरकार ने यहां 94 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण कराया है। आस्था को सम्मान देता यह भवन श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात है।

must read: इस शख्स ने बनाया था CM पर आपत्तिजनक वीडियो, अब मुंबई पुलिस की गिरफ्त में

चौधरी को फिर दिया भाजपा ने ऑफर

Yogi Government Suppressing Truth, Presidents Rule Should Be Imposed: Jayant Chaudhary - सच को दबा रही है योगी सरकार, राष्ट्रपति शासन लगाया जाए : जयंत चौधरी | India News In Hindi

इधर भाजपा ने एक बार फिर जयंत चौधरी(Jayant Choudhary) को अपने साथ आने के लिए ऑफर दिया है। गौरतलब है कि चौधरी राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख है और उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए भाजपा बार बार कह रही है लेकिन चौधरी ने अभी इस मामले में भाजपा से हॉं ना कुछ नहीं कहा हे। सत्ताधारी भाजपा के नेताओं ने कहा है कि यदि चौधरी उनके साथ आ जाते है तो भाजपा का ताकत ओर अधिक बढ़ जाएगी और बढ़कर एक से एक ग्यारह हो जाएंगे।

must read: 7th Pay Commission: अब केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने जा रहा 2 लाख रुपए तक का फायदा, जाने वजह

ये बोले चौधरी को लेकर अग्रवाल

जयंत चौधरी को लेकर मुजफ्फर नगर के भाजपा विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जयंत पहले भी हमारे साथ रहे हैं। दो-दो बार गठबंधन हुआ है। हमारे साथ रहते हुए उनके 5 सांसद जीते भी थे। उनका पूरा मन बीजेपी के साथ आने का है।