बॉडी शेमिंग पर छलका यूपी बोर्ड टॉपर प्राची निगम का दर्द, बोलीं- काश मेरे नंबर कम होते

Share on:

UP Board 10th Topper Prachi Nigam : उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा में सीतापुर जिले की प्राची निगम ने 98.5% अंक हासिल करके पूरे प्रदेश में टॉप किया। लेकिन इस सफलता के बावजूद, प्राची खुश नहीं हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर उनके अपर लिप्स पर छोटे-छोटे बालों के कारण भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

प्राची ने BBC को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “इस ट्रोलिंग और भीड़ को देखकर सोचती हूं कि मेरे एक-दो नंबर कम आते तो अच्छा रहता। मैं टॉप नहीं करती तो लोगों का मेरी शक्ल पर ध्यान नहीं जाता। इस ट्रोलिंग के कारण प्राची ने अपना आत्मविश्वास खो दिया है और सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली है।

बता दें कि, प्राची को 9वीं कक्षा के बाद से ही चेहरे पर बालों की ग्रोथ होने लगी थी। हालांकि, उन्हें इस बात का कभी अहसास नहीं हुआ। लेकिन जब रिजल्ट आया और उनकी तस्वीरें वायरल हुईं, तो लोगों ने उन्हें उनके अपर लिप्स पर बढ़ते बालों का मज़ाक उड़ाना शुरू कर दिया।

समाज का नकारात्मक रवैया:

यह घटना समाज की उस मानसिकता को उजागर करती है जो महिलाओं की सुंदरता को केवल निश्चित मानकों तक ही सीमित रखती है। प्राची की कहानी उन सभी लड़कियों के लिए प्रेरणा है जो समाज के बनाए हुए इन गलत मानकों से जूझ रही हैं।