Indore News : नगर निगम गौशाला में 4500 स्क्वेयर फ़ीट शेड बनाने के लिए मार्गदर्शक वीरेन्द्र जैन, अच्युतानन्दन महाराज, अध्यक्ष मंजू घोडावत और संस्थापक अध्यक्ष रेखा जैन ने भूमि पूजन किया। बीस लाख की लागत से बनने वाले आय सी यू शेड का निर्माण जन सहयोग से अ भा श्वेताम्बर जैन महिला संघ केंद्रीय द्वारा किया जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए सचिव वंदना भंसाली एवं शकुंतला पावेचा ,कार्याध्यक्ष विजया जैन ने बतलाया कि इस शेड में बीमार गायें, बूढ़ी गायें और स्वस्थ्य हो रही गायें रहेंगी।गायों के इलाज के लिए महिला संघ के जीव दया प्रोजेक्ट के अंतर्गत आईसीयू भी बनाया जा रहा है।
मच्छरों से सुरक्षा के लिए शेड के चारों ओर स्टील जाली भी लगाई जा रही है। अंदर ही पीने का पानी और घांस की व्यवस्था रहेगी। इस अवसर पर जयश्री ललवानी ,मंजूला बेन बोटादरा ,रेखा नानावटी सुशिला बेताला, शशि लुंकड उपस्थित थी।