‘ताई’ का अनोखा कूलिंग प्लान! राजवाड़ा पर ‘फ्री’ में मिलेगा केरी पना, ठंडा पानी और झोलिया

Share on:

Indore News : इन दिनों प्रदेशभर में सूरज आसमान से आग उगल रहा है। ऐसे में इंदौर प्रशासन द्वारा इंदौरवासियों को गर्मी से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है, ताकि लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके। आपको बता दे कि इंदौर में राजवाड़ा पर ‘फ्री’ में केरी पना का वितरण किया जा रहा है, जो लोगों को गर्मी से राहत देगा।

सबसे अच्छी बात यह है कि यह स्टॉल एक दिन के लिए नहीं बल्कि पूरी गर्मी के लिए लगाया गया है। इसकी पहल पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने की है, जो शनिवार को इसका उद्घाटन करने राजवाड़ा पहुंची।

फ्री में मिलेगा ‘केरी पना’

यह सुविधा आज राजवाड़ा पर आने-जाने वाली सभी लोगों के लिए की गई है। गर्मी से राहत दिलाने की यह सुगम व्यवस्था व्यवस्था श्री देवी अहिल्योत्सव समिति की ओर से सभी नागरिकों के लिए की गई है। इस दौरान इंदौर सांसद शंकर लालवानी मौजूद रहे और उन्होंने समिति के इस अनोखे प्रयास की जमकर सराहना की।

इंदौरवासियों को गर्मी से बचाने के हरसंभव प्रयास जारी

इंदौर में शहरवासियों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है, ताकि इंदौर की जनता को गर्मी से राहत मिल सके। आपको बता दे कि भीषण गर्मी को देखते हुए इंदौर में ट्रैफिक सिग्नल के समय को भी कम कर दिया गया है ताकि वहां चालकों को गर्मी में ज्यादा देर खड़े नहीं रहना पड़े।

ट्रैफिक सिग्नल पर लगाई गई ग्रीन नेट

आपको बता दे कि इंदौर में जगह-जगह पर ट्रैफिक सिग्नल के पॉइंट पर हरे रंग की नेट लगाई गई है, जो धूप से बचाने का काम करती है। इस नेट को लगाने के बाद से शहरवासियों को गर्मी में नहीं खड़ा रहना पड़ता है। इस नेट को लगाने के बाद छाव आ जाती है, जिससे ठंडक महसूस होती है।

इंदौर को कूलिंग एक्शन प्लान की जरुरत

दूसरी ओर इंदौर में बढ़ती गर्मी को लेकर रिटायर्ड टाउन एंड कंट्री प्लानर श्रीनिवासन ने चिंता जताई और कहा कि मास्टर प्लान तो है ही, लेकिन जैसी गर्मी 40 से 45 डिग्री जा रही है, इंदौर को कूलिंग एक्शन प्लान की भी जरूरत है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी।