उज्जैन: चलती ट्रेन में चूहे की वजह से हुआ शॉर्ट सर्किट, धुआं देख यात्रियों में मची अफरा-तफरी

bhawna_ghamasan
Updated on:

आए दिन किसी न किसी प्रकार की ट्रेन दुर्घटनाओं की खबर आती रहती है। अब इस बार उज्जैन से कामाख्या देवी के लिए जा रही ट्रेन के एसी कोच में अचानक धुआं उठने लगा। धुआं उठता देखकर सवार यात्रियों ने इसकी शिकायत की तो पता चला कि चूहा ऐसी में चिपक गया था। जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट हो गया।

रात के 3 बजे के लगभग कानपुर से 2 किलोमीटर पहले गोविंदपुरा में अचानक ट्रेन के एसी कोच बी 2 में अचानक धुआं उठने लगा। इस बीच अनिल राठौड़ ने तत्काल क्षेत्र के भाजपा नेता और राष्ट्रीय युवा सलाहकार सदस्य भारत सरकार राजपाल सिंह राठौड़ को सूचित किया।

यात्री द्वारा सूचना मिलते ही राजपाल सिंह ने तत्काल रेल मंत्री रेल मंत्रालय सहित अन्य लोगों को फोन और ट्विटर के माध्यम से सूचना दी। ट्रेन के एसी कोच से बढ़ते धुएं के बाद कोच खाली करने का सायरन बजने लगा जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।

हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। दुर्घटना होने से पहले जिस प्रकार की सावधानी बरती है, उस कारण से दुर्घटना टल गई। एसी कोच के एसी में एक बड़ा चूहा चिपक गया था। जिस वजह से शॉर्ट सर्किट जैसे स्थिति बनी।