Ujjain : नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से महाकाल लोक के लोकार्पण का किया जा रहा है प्रचार-प्रसार

rohit_kanude
Published on:

उज्जैन 08 अक्टूबर। आगामी 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा होने जा रहे हैं महाकाल लोक के लोकार्पण में आम लोगों की भागीदारी हो सके, इस हेतु उज्जैन अंचल के सभी गांव में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रचार प्रसार जोर शोर से चलाया जा रहा है। इस कार्य में नुक्कड़ नाटकों की कई टीमें अलग-अलग तहसील स्तर पर गांवों में अपना प्रदर्शन कर रही है।

इसी के अंतर्गत उज्जैन ग्रामीण में प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं गायक हरदीप दायले की संस्था सर्व मंगलम सोसायटी उज्जैन के गांव-गांव में नुक्कड़ नाटक “महाकाल लोक पधारजो” का मंचन कर रही है। चार अलग- अलग टीम लगातार ग्रामीण अंचलों में भ्रमण कर प्रभावशाली नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को “महाकाल लोक” की जानकारी, संदेश एवं महत्व के साथ-साथ आमंत्रण संदेश भी दे रही है।

नुक्कड़ नाटक ग्रुप में दल प्रमुख हरदीप दायाले के साथ कलाकार सर्वश्री हीरालाल राणावत, सुमित नागरा, गौरव जाटवा, अंजलि डोरवाल, हिमांशी, ममता चतुर्वेदी, वर्षा, दक्षा, कुणाल, हर्ष, कृष्णा, अनुराधा, नरेंद्र, जितेंद्र एवं कमल पोरवाल एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के डॉ. राजेश रावल, अर्जुन सिंह डोडिया, शुभम जायसवाल एवं विभिन्न प्रस्फुटन समितियां भी विशेष रूप से उपस्थित रही। आदि अपनी प्रभावशाली भूमिका निभा रहे हैं।