उज्जैन रेलवे स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन में लगी भीषण आग, एक बोगी जलकर राख, मचा हड़कंप

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: November 21, 2022

मध्य प्रदेश में उज्जैन शहर के रेलवे स्टेशन पर बीती रात उस समय हड़कंप मच गया। जब प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर खाली खड़ी इंदौर रतलाम बीना पैसेंजर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया, जिसके चलते स्टेशन पर हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जब वह स्टेशन का ब्रिज क्रॉस कर रहा था तो उसने धुंओ व आग की लपटें निकलती देखी।

जीआरपी थाने के सहायक उपनिरीक्षक केएस टंडन ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई है।मौके पर पहुंचे दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक ट्रेन की एक बोगी पूरी तरह से जल गई। इंदौर-रतलाम-बीना पैसेंजर ट्रेन नागदा स्टेशन से उज्जैन शाम 7.40 पर प्लेटफार्म नंबर 5 पर आई थी। ये इसका आखिरी स्टापेज था। ट्रेन से यात्रियों के उतरने के बाद रात 8.40 उसे प्लेटफार्म क्रमांक 8 पर खड़ा कर दिया गया था। यह गाड़ी सुबह उज्जैन स्टेशन से इंदौर के लिए 8 बजे होती है।

Also Read – मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ दुष्कर्म का केस, दर्ज हुई FIR

जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि ट्रेन के अन्य डिब्बे तक आग नहीं पहुंची। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है क्योंकि ट्रेन खड़ी थी और जिस बोगी में आग लगी उसके दोनों गेट लगे हुए थे। सीसीटीवी फुटेज भी चेक की जा रही है कि क्या किसी असामाजिक तत्व का हाथ तो इसमें नहीं है। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि गनीमत रही हादसे के वक्त ट्रेन पूरी तरह खाली खड़ी थी। उन्होंने 8 नंबर प्लेटफार्म पर अभी जीआरपी का नया थाना बना है और वहां पर एक गार्ड मौजूद रहता है।