Ujjain: कालिदास अकादमी में हुआ ईट राइट मेला का आयोजन

Share on:

उज्जैन 12 दिसंबर । आमजन में स्वस्थ, सुरक्षित एवं सही खान-पान की प्रवृत्ति विकसित करने एवं आमजन में मिलावट के प्रति जनजागृति चलाने तथा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI), भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा सम्पूर्ण भारत में ईट राईट चैलेंज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें उज्जैन जिले द्वारा सहभागिता की जा रही है एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देश के 75 शहरों में नागरिकों में सही भोजन शैली विकसित करने के उद्देश्य से ईट राइट मेला आयोजित किया गया।

ALSO READ: MP: हनुवंतिया में टला हादसा, राइड्स के दौरान पलटी खाई बनाना

मेले में स्वस्थ्य जीवन शैली के लिये उपयुक्त आहार संबंधी प्रदर्शनी एवं स्टॉल लगाये जायेगें, तथा विविध प्रतियोगिताएँ रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, क्विज कान्टेस्ट, ईट राइट नृत्य, दीप योग, नुक्कड़ नाटक, मलखम्ब, लाठी प्रदर्शन, लोक नृत्य एवं एक्सपर्ट पेनल डिस्कसन द्वारा ईट राइट का संदेश दिया गया। मेले में प्रतिभागियों के लिये पेयजल एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई । सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और शेष सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।। मेले मे खेलकूद malkhamb नृत्य नाटक प्रदर्शनी आदि के माध्यम से सही खान पान के बारे मे जागरूक किया गया।