IPL में मिले दो दिल, दीपक चाहर ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज़

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 7, 2021

नई दिल्ली। IPL 2021 में आज यानी गुरुवार को हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी। वहीं यह मैच खत्म होने के बाद ग्राउंड पर एक खास नज़ारा देखने को मिला। इस नज़ारे ने सबकी आँखे अपनी ओर खींच ली। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलर दीपक चाहर ने स्टैंड्स में ही अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज़ किया, ये नज़ारा देख सब हैरान रह गए। जिसके बाद ही देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ये शानदार पल छा गया।

ALSO READ: Drugs Case: आर्यन समेत 8 आरोपियों को न्यायिक हिरासत, कल होगी सुनवाई

बता दें कि, जब मैच खत्म हुआ, उसके तुरंत बाद दीपक चाहर स्टैंड्स में पहुंचे और अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज़ किया। दीपक चाहर ने एक घुटने पर जाकर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज़ किया, इस दौरान आसपास खड़े लोगों ने तालियां भी बजाई। जब दीपक को जवाब में हां मिला, तो दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया।

वहीं दीपक चाहर ने अपने इस खास पल को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। दीपक ने दो तस्वीरें डालते हुए कैप्शन दिया कि तस्वीर ही सबकुछ बयां कर रही है, आप सभी का आशीर्वाद चाहिए। गौरतलब है कि दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का एक अहम हिस्सा हैं। हालांकि, गुरुवार को खेले गए पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में उनका सिक्का नहीं चल पाया। इस दौरान दीपक चाहर ने 4 ओवर में 48 रन दिए और उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिल पाया।