ममता बनर्जी की पार्टी TMC का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर ने नाम और प्रोफाइल पिक्चर बदली

Share on:

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की अगुवाई वाली सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया है। टीएमसी से राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने जानकारी देते हुए बताया कि, हम ट्विटर के अधिकारियों के संपर्क में हैं जो समस्या को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि, मंगलवार सुबह TMC का ट्विटर अकाउंट (TMC’s Twitter account) का नाम और प्रोफाइल पिक्चर बदला जा चुका है। हैकर्स ने ट्विटर पर उसका नाम बदलकर यूगा लैब्स (Yuga Labs) कर दिया है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि इसकी शिकायत की गई है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, ट्विटर अकाउंट पर कोई विशेष आपत्तिजनक, अपमानजनक या टीएमसी विरोधी टिप्पणी पोस्ट नहीं की गई है।

Also Read – मध्य प्रदेश के इस शहर में खुला अनोखा ढाबा, जहाँ कुत्तों के लिए मिलता खाना

पहले भी ऐसा हुआ है…

यह पहला मौका नहीं है, जब किसी पार्टी या शख्सियत का ट्विटर हैंडल हैक हुआ है। बता दे कि, यूगा लैब्स यूएस बेस्ड एक ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी कंपनी (blockchain technology company) है जो कि एनएफटी और डिजिटल कलेक्टिबल्स विकसित करती है। तृणमूल कांग्रेस के अकाउंट पर पेज यूगा लैब्स द्वारा साझा किए गए विभिन्न पोस्ट दिख रहे हैं।

हालांकि, ट्विटर हैंडल का बायो (Twitter handle bio) नहीं बदला गया है। बायो में पहले की तरह ही ‘अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस का आधिकारिक ट्विटर हैंडल | ईमेल: [email protected]’ लिखा है। प्रोफाइल पर टीएमसी की जगह Yuga Labs लिखा नजर आ रहा है। बता दे कि, यूगा लैब्स क्रिप्टोकरेंसी और डिजिटल मीडिया में भी माहिर कंपनी है।