MP में पढ़ाई की राह होगी आसान, छात्रों को मिलेगी साइकिल, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

मध्यप्रदेश में कक्षा 6वीं और 9वीं की ग्रामीण छात्राओं को एक बार के लिए नि:शुल्क साइकिल देने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

Abhishek Singh
Published:

मध्यप्रदेश की छात्राओं को जल्द ही बड़ी सुविधा मिलने वाली है। स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि कक्षा 6 और 9 की छात्राओं को मुफ्त साइकिलें उपलब्ध कराई जाएंगी, और योजना के लिए आवश्यक दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं।

शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में नि:शुल्क साइकिल वितरण को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में यह सुविधा उन ग्रामीण विद्यार्थियों को दी जाएगी, जिनके स्कूल गांव या कस्बे से दूर स्थित हैं। योजना का लाभ कक्षा 6वीं और 9वीं की छात्राओं को केवल एक बार मिलेगा। यदि कोई छात्रा दोबारा उसी कक्षा में प्रवेश लेती है, तो वह इस योजना के अंतर्गत पात्र नहीं मानी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों के कन्या छात्रावासों में रहकर पढ़ाई कर रही छात्राओं को भी यह सुविधा दी जाएगी, बशर्ते उनका स्कूल हॉस्टल से दो किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर हो। हॉस्टल से विदाई के समय छात्राओं को साइकिल जमा करानी होगी।

गौरतलब है कि कक्षा 6वीं की छात्राओं को 18 इंच और कक्षा 9वीं की छात्राओं को 20 इंच की साइकिलें प्रदान की जाएंगी। साइकिल वितरण से जुड़ी सभी जानकारी 3.0 पोर्टल पर अपडेट कर दी गई है। इस योजना के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी आर.के. पांडे तथा कक्षा 9वीं के लिए योजना अधिकारी अशोक बड़गे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही, सभी कलेक्टरों, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला शिक्षा केंद्र के समन्वयकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।