Bhopal Traffic : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तेजी से बढ़ रहे ट्रैफिक और अतिक्रमण की समस्या को लेकर सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक की अध्यक्षता भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने की है। इस दौरान कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के अलावा पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र, एडीएम अंकुर मेश्राम सहित PWD , नगर निगम सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में ट्रैफिक सुधार, अवैध अतिक्रमण हटाने और सड़क सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।
भोपाल शहर को 6 ट्रैफिक जोन में बांटने का प्रस्ताव

बैठक में तय किया गया है कि सड़कों के बीच खड़े ट्रांसफार्मर और बिजली के पोल को जल्द हटाया जाएगा। यह दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। इसके साथ ही एक रॉक कमेटी गठित की जाएगी, जो इन बाधाओं की पहचान कर उनपर कार्रवाई करेगी। भोपाल शहर को 6 ट्रैफिक जोन में बांटने का प्रस्ताव आया है। जिसमें ई रिक्शा कॉलोनी में तो चल सकेगी लेकिन मुख्य सड़कों पर इनके संचालन पर रोक लगाई जाएगी। यह मॉडल दिल्ली और हैदराबाद की तर्ज पर लागू किया जाएगा।
शहर के 16 ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित
इसके अलावा बैठक में शहर के 16 ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित किए गए हैं। जहां अक्सर सड़क हादसे होते हैं। इन स्थानों पर जल्द सुरक्षा उपाय किए जाएंगे। एमपी नगर को नो व्हीकल जॉन बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। यहां अतिक्रमण हटेगा। पार्किंग व्यवस्था सुधारी जाएगी और व्यापारिक संगठनों से संवाद किया जाएगा।
नई ट्रैफिक योजनाएं और दिशा निर्देश
नई ट्रैफिक योजनाएं और दिशा निर्देश की बात करें तो पीडब्ल्यूडी और नगर निगम को 8 दिन में इंजीनियरिंग प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। लेट टर्न को आसान बनाने और गोल चौराहा हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पुराने कबाड़ वाहन को हटाने के लिए आरटीओ को नई नीति बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
डिजिटल कैमरे पूरे शहर में लगाए जाएंगे केरोसिन चलित वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। सड़क किनारे के बाजार और अवैध पशु बिक्री पर कार्रवाई की जाएगी। मासिक पार्किंग पास सिस्टम खत्म करने का प्रस्ताव रखा गया है।