इस दिन किसानों के खाते में आएगी पीएम किसान सम्मान की 20वीं किस्त, 9 करोड़ से अधिक किसानों को मिलेगा लाभ

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: July 30, 2025

PM Kisan 20th Installments : पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। जल्द उनके खाते में राशि भेजी जाएगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त 2 अगस्त को जारी होने वाली है। प्रधानमंत्री शनिवार को वाराणसी में आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम में किसानों के लिए 20वीं किस्त की राशि अंतरित करेंगे।

किसान वाराणसी में होने वाले इस कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़ सकेंगे। कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि योजना के तहत किसानों को तीन समान किस्तों में हर साल 6000 रूपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है।

प्रत्येक 4 महीने में एक किस्त का भुगतान

प्रत्येक 4 महीने में एक किस्त का भुगतान किया जाता है। वर्ष 2019 में इस योजना की शुरुआत की गई थी। अब तक 19 किस्त का भुगतान किया जा चुका है। वहीं किसानों के खाते में अब तक 3.69 लाख करोड रुपए जारी किए जा चुके हैं।

20वीं किस्त का इंतजार कर रहे 9 करोड़ से अधिक किसानों को जल्द ही उनके खाते में राशि भेजी जाएगी। 2 अगस्त को होने वाले इस भुगतान के साथ ही 20500 करोड़ रुपए किसानों के खाते में DBT के माध्यम से भेजे जाएंगे।

लंबे समय से किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की राह देख रहे थे। वही मंत्री ने किसानों को आवाहन किया है कि वह पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जरूर जुड़े। इस पूरी प्रक्रिया में कृषि विज्ञान केंद्र की भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है।